Hindi NewsIndia NewsRahul gandhi warns full Evidence against election commission You Cannot Escape
धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत, बचकर नहीं निकल पाओगे; राहुल गांधी का EC पर बड़ा हमला

धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत, बचकर नहीं निकल पाओगे; राहुल गांधी का EC पर बड़ा हमला

संक्षेप: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनके पास चुनाव आयोग की धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत हैं और वो बचकर नहीं निकल पाएगा।

Thu, 24 July 2025 02:56 PMGaurav Kala नई दिल्ली, भाषा
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पास कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा 'धोखाधड़ी की अनुमति' देने के 100 प्रतिशत सबूत हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आयोग यह सोचता है कि वह इससे बच निकलेगा, तो यह उसकी 'गलतफहमी' है।

दावा- कर्नाटक में धोखाधड़ी के 100 फीसदी सबूत

संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हमारे पास कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा धोखाधड़ी की अनुमति देने के 100 प्रतिशत ठोस सबूत हैं। 90 नहीं, पूरे 100 प्रतिशत।" उन्होंने बताया कि पार्टी ने सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा की है, और उसमें हजारों संदिग्ध वोटर मिले हैं जिनकी उम्र 50, 60 या 65 वर्ष है, लेकिन वे नए मतदाता के तौर पर दर्ज हैं।

राहुल गांधी ने दावा किया कि ऐसा सिर्फ एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि संभवतः हर निर्वाचन क्षेत्र में यह नाटक चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब ये सबूत सामने लाने का निर्णय लिया है, तो वह पूरी तैयारी के साथ सामने आएगी।

चुनाव आयोग पर सीधा हमला

बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह बहुत ही गंभीर मामला है। चुनाव आयोग, भारत के चुनाव आयोग की तरह काम नहीं कर रहा है। आज उन्होंने जो बयान दिया, वह पूरी तरह बकवास है। सच यह है कि चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है।”

ये भी पढ़ें:SIR पर बड़ी राहत, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए EC ने दी एक माह की मोहलत

बचकर नहीं निकल पाओगे

राहुल गांधी ने दो टूक कहा, "अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे इससे बच निकलेंगे, तो आप ग़लतफ़हमी में हैं।" हालांकि राहुल गांधी ने उस निर्वाचन क्षेत्र का नाम उजागर नहीं किया जहां कथित गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी अब इस मामले को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ाएगी।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।