Rahul Gandhi started pushing deliberately BJP MP Sarangi targeted डॉक्टर हैरान थे कि मेरी आंख कैसे बच गई, प्रताप सांरगी ने बताया धक्काकांड में क्या हुआ, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi started pushing deliberately BJP MP Sarangi targeted

डॉक्टर हैरान थे कि मेरी आंख कैसे बच गई, प्रताप सांरगी ने बताया धक्काकांड में क्या हुआ

  • संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में घायल सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि उस दिन राहुल गांधी लड़ने के लिए ही आए थे। हम शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, वह वहां से अंदर जाने लगे, जब किसी ने उन्हें नहीं रोका तो उन्होंने जानबूझकर धक्का देना शुरू कर दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर हैरान थे कि मेरी आंख कैसे बच गई, प्रताप सांरगी ने बताया धक्काकांड में क्या हुआ

संसद परिसर में भाजपा और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच में हुए विवाद घायल हुए सांसद प्रताप सारंगी ने घटना को लेकर अपना पक्ष रखा है। सांसद के अनुसार उस दिन भाजपा सांसद बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद वहां पर आ गए। हम सभी लोगों ने उन्हें निकलने और अंदर जाने के लिए जगह दी, जब उन्होंने देखा कि कोई उन्हें रोक नहीं रहा है तो उन्होंने खुद से ही धक्का देना शुरू कर दिया। मुझे इतनी चोट लगी कि डॉक्टर खुद हैरान थे कि इस चोट के बावजूद भी मेरी आंखें सही कैसे हैं।

सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी उस दिन चाहते थे कि कोई उन्हें वहां पर रोके और वह लड़ाई करें। लेकिन भाजपा सांसदों ने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके बाद भी राहुल ने भाजपा सांसदों को धक्का देना शुरू कर दिया। जब हम लोगों ने विरोध शुरू किया तो उन्होंने और जोर से धक्का दिया। मेरे सामने साथी सांसद मुकेश राजपूत खड़े थे। चौड़े शरीर के राजपूत को जब राहुल गांधी ने धक्का दिया तो उनका बैलेंस बिगड़ गया। इस वजह से वह मेरे ऊपर गिरे और मैं संसद की सीढियों पर गिर पड़ा मेरे माथे पर गहरी चोट लग गई।

ये भी पढ़ें:देश शोक में, राहुल गांधी जा रहे नए साल का जश्न मनाने; भाजपा का कांग्रेस पर हमला
ये भी पढ़ें:पूर्व PM के निधन पर राजनीति कर रही कांग्रेस; राहुल गांधी के आरोपों पर BJP हमलावर

भाजपा सांसद ने कहा कि घटना के बाद मेरे सिर से खून निकलने लगा और मैं वहीं पर बैठ गया। तभी राहुल गांधी मुझे देखने के लिए आए और बहुत ही बदतमीजी के साथ बोले कि भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया था। एक नेता प्रतिपक्ष को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर मेरी चोट देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान थे कि मेरी ऑंखें कैसे सही सलामत हैं। डॉक्टरों ने अच्छी तरीके से मेरी देखभाल की। इस घटना के चलते मुझे लगभग दो हफ्ते तक अस्पताल में रहना पड़ा।

सांसद ने कहा कि मुझे अभी समय पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। एक सांसद के तौर पर उन दिनों में इतने सारे कार्यक्रम हुए हॉस्पिटल में होने की वजह से में कहीं पर नहीं जा पाया। यह मेरे लिए बहुत दुखी करने वाला था। अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए सारंगी ने बताया कि फिलहाल में ठीक महसूस कर रहा हूं। डॉक्टरों ने बताया है कि कुछ दिनों में यह पट्टी भी हट जाएगी।