Hindi Newsदेश न्यूज़rahul gandhi sitting behind in 15th august congress attacks pm narendra modi

PM मोदी की कुंठा दिख गई; लालकिले पर हुए आयोजन में राहुल गांधी को पीछे बिठाने से भड़की कांग्रेस

  • राहुल गांधी को आयोजन में पीछे की सीट मिलने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। उसने गुरुवार को कहा कि इस तरह राहुल गांधी को पीछे बिठाने से पीएम मोदी की कुंठा दिखाई दी। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी को पीछे बिठाने से दिखता है कि सरकार को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की कोई परवाह नहीं है।

PM मोदी की कुंठा दिख गई; लालकिले पर हुए आयोजन में राहुल गांधी को पीछे बिठाने से भड़की कांग्रेस
Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 10:23 AM
हमें फॉलो करें

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया तो वहीं इस मौके पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, सरकार के कई मंत्री और नेता विपक्ष राहुल गांधी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। लेकिन राहुल गांधी को आयोजन में पीछे की सीट मिलने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। उसने गुरुवार को कहा कि इस तरह राहुल गांधी को पीछे बिठाने से पीएम मोदी की कुंठा दिखाई दी। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी को पीछे बिठाने से दिखता है कि सरकार को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की कोई परवाह नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि इससे राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। दूसरी तरफ सूत्रों ने कहा कि बैठने की सभी व्यवस्थाएं वरीयता क्रम के अनुसार की गईं थीं और इस साल यह निर्णय लिया गया कि पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा। सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान में दावा किया, ‘छोटे मन के लोगों से बड़ी चीजों की उम्मीद करना बेमानी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को स्वतंत्रता दिवस के समारोह में पांचवीं लाइन में बिठा कर नरेंद्र मोदी ने अपनी कुंठा जरूर दिखाई, लेकिन इससे राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।'

सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का दर्जा कैबिनेट मंत्री का होता है, सरकार के मंत्री पहली पंक्ति में बैठे थे तो इन छोटी मानसिकता वालों को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की भी कोई परवाह नहीं है।’ उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय का बयान सरकार को बेनकाब कर रहा है। सुप्रिया ने कहा, ‘सच यह है कि राहुल गांधी से मोदी और उनके मंत्री आंखें चुराते हैं और असहज हो जाते हैं। राहुल गांधी पांचवीं पंक्ति में बैठें या पचासवीं, वो जननायक ही रहेंगे। लेकिन आपलोग इस तरह की गलीच हरकतें करना कब बंद करेंगे?’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कांग्रेस ने पूछा सवाल

इससे पहले कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी के बैठने की तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘रक्षा मंत्रालय इतना तुच्छ व्यवहार क्यों कर रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चौथी पंक्ति में बैठे। नेता प्रतिपक्ष किसी भी कैबिनेट मंत्री से ऊपर है। लोकसभा में वह प्रधानमंत्री के बाद हैं।’ उन्होंने कहा, ‘राजनाथ सिंह जी, आप रक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का राजनीतिकरण नहीं होने दे सकते। आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, राजनाथ जी।’

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें