Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi says government going to introduce new tax slab plan to increase GST

जीएसटी बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार? राहुल गांधी बोले- नया टैक्स स्लैब बनाया जा रहा

  • राहुल गांधी ने कहा, 'एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।'

Niteesh Kumar वार्ताSat, 7 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार अमीरों को राहत दे रही है और गरीबों को लूटकर पूंजीपतियों का पोषण कर रही है। राहुल ने कहा, 'सुनने में आ रहा है कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है, आपकी जरूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार गरीबों को लूट रही है और पूंजीपतियों को सहूलियत दे रही है और उन्हें करों से राहत दे रही है। वस्तु एवं सेवा कर (GST) और अन्य कई तरह के कर लगाकर आम लोगों को महंगाई की आग में झोंकाकर उनका जीवन मुश्किल किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए। एक तरफ कॉरपोरेट टैक्स के मुकाबले इनकम टैक्स लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है।

'मेहनत की कमाई को टैक्स के जरिए लूटा जा रहा'

कांग्रेस नेता ने कहा कि जरा सोचिए - अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने जा रही है। यह घोर अन्याय है। अरबपतियों को टैक्स में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज माफ करने के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स के जरिए लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई इसी अन्याय के खिलाफ है। आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के खिलाफ हम मजबूती से आवाज उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें