Hindi Newsदेश न्यूज़Rafale and Sukhoi will roar in the sky of Chennai an exciting sight will be seen in the grand air show of Air Force

चेन्नई के आसमान में गरजेंगे राफेल और सुखोई, वायुसेना के भव्य एयर शो में दिखेगा रोमांचक नजारा

  • 6 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक विशेष दिन के रूप में दर्ज होने जा रहा है। इस दिन राफेल, सुखोई और मिकोयान जैसे लड़ाकू विमानों का अद्भुत प्रदर्शन चेन्नई के आसमान में देखने को मिलेगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:06 PM
share Share

चेन्नई का मरीना बीच 6 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक विशेष दिन के रूप में दर्ज होने जा रहा है। इस दिन राफेल, सुखोई और मिकोयान जैसे लड़ाकू विमानों का अद्भुत प्रदर्शन शहर के आसमान में देखने को मिलेगा। यह एयर शो भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर वायुसेना के अद्वितीय विमान और पायलटों की क्षमताओं का प्रदर्शन होगा, जो जनता के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

तांबरम एयरफोर्स स्टेशन के प्रभारी एयर कमोडोर रथिश कुमार ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया, "2021 तक यह कार्यक्रम दिल्ली के पालम और हिंडन एयरबेस के बीच आयोजित होता था। 2022 में इसे चंडीगढ़ और 2023 में प्रयागराज में आयोजित किया गया था। अब हमें गर्व है कि भारतीय वायुसेना ने चेन्नई और तमबारम को इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए चुना है।"

6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मरीना बीच पर भव्य फ्लाईपास्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 15 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके बाद 8 अक्टूबर को तांबरम एयरफोर्स स्टेशन पर एक विशेष परेड का आयोजन किया जाएगा।

इस वर्ष वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम का थीम "शक्तिशाली, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर" रखा गया है। इस मौके पर सुखोई-30 एमकेआई, राफेल, मिराज 2000, मिग-29 और स्वदेशी तेजस जैसे लड़ाकू विमान आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, एमआई-17 हेलीकॉप्टर, प्रचंड एलसीएच (लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर) और डकोटा तथा हार्वर्ड जैसे ऐतिहासिक विमान भी प्रदर्शन में शामिल होंगे।

एयर कमोडोर रथिश कुमार ने बताया कि सुखोई-30 एमकेआई और तेजस विमान कम ऊंचाई पर एरोबैटिक्स का अद्वितीय प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, सूर्य किरण और सारंग टीमों द्वारा भी गठन एरोबैटिक्स का प्रदर्शन किया जाएगा। खास बात यह है कि सूर्य किरण टीम के दो सदस्य, जिनमें शामिल कमांडिंग ऑफिसर भी चेन्नई से हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस अवसर पर आएं और पायलटों की बेहतरीन काबिलियत तथा विमानों की अद्वितीय ताकत का अनुभव करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें