PM मोदी को जान से मारने की धमकी, बॉक्स ऑफिस पर बेलगाम हुई पुष्पा 2; पढ़ें टॉप 5
- मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला। पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया था। इस फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम किए हैं। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस को मिले मैसेज से खलबली, जांच शुरू
मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर आए इस मैसेज में लिखा गया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के दो एजेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे हैं। मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस टीम अलर्ट हो गई। धमकी भरे संदेश पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से यह मैसेज मिला था हमने उसकी जांच की थी। हमें पता चला कि यह नंबर अजमेर राजस्थान से संबंधित है। संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए हमारी एक टीम तुरंत राजस्थान के लिए रवाना हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
नॉर्थ-ईस्ट में इंटरनेट गुल करने की साजिश? यूनुस सरकार ने भारत संग तोड़ा ये करार
भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश की अंतरिम यूनुस सरकार ने ‘बैंडविड्थ ट्रांजिट’ सुविधा प्रदान करने का भारत के साथ किया गया समझौता रद्द कर दिया है। यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब क्षेत्रीय डिजिटल हब के तौर पर बांग्लादेश की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत ने बांग्लादेश के माध्यम से अपने नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लिए इंटरनेट ट्रांजिट सुविधा की मांग की थी। इसके तहत, बांग्लादेश के सीमा पर इंटरनेट सर्किट स्थापित कर डेटा ट्रांसमिशन के लिए एक ट्रांजिट लिंक तैयार किया जाना था। पहले इस पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के दौरान सहमति भी बन गई थी। समीट कम्युनिकेशंस और फाइबर एट होम जैसी बांग्लादेशी कंपनियों ने भारतीय कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड के साथ मिलकर यह प्रस्ताव बीटीआरसी (बांग्लादेश टेलिकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन) के पास रखा था। यहां पढ़ें पूरी खबर
जीजा ने साली का कर दिया बुरा हाल, चीखने की आवाज सुनकर पहुंचा पड़ोसी, फिर…
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही साली के साथ ऐसा सुलूक किया जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। दरअसल जीजा और साली एक साथ रहते थे। तीन दिन पहले जीजा और साली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। साली अपने कमरे में चली गई, पीछे से जीजा भी उसके कमरे में घुस गया और मारपीट शुरू कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
नंबर-6 भी नहीं बदल सका रोहित की किस्मत, दिल चीर देगा बोल्ड का ये रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह दोनों पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें शनिवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बोल्ड किया। उन्होंने 15 गेंदें खेलीं। रोहित ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पर गच्चा खा गए, जो पिच पर पड़ने के बाद उन्हें बिलकुल समझ नहीं आई। उन्होंने डिफेंड करने की कोशिश की मगर ऑफ स्टंप उड़ गया। उन्होंने पहली पारी में 23 गेंदों में 3 रन बनाए थे। उन्हें तब स्कॉड बोलैंड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
पुष्पा 2 : अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कमा लिए इतने करोड़
पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया था। इस फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़कर अपने नाम किए हैं। पहले दिन भारत में 174.9 करोड़ी की कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 90.10 करोड़ कमाए जिस हिसाब से भारत में फिल्म ने 2 दिन में 265 करोड़ कमा लिए हैं। अब फिल्म के 2 दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर