Hindi NewsIndia NewsPunjab has more Drugs peddlers than users, NCRB data says Highest overdose deaths in state

हाल-ए-पंजाब: ड्रग्स सेवन करने वालों से ज्यादा तस्कर; ओवरडोज से सबसे ज्यादा मौतें

संक्षेप: NCRB की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि पंजाब से सटे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे हैं। अब यह राज्य ड्रग्स तस्करी के मामले में देश में दूसरे स्थान पर आ गया है।

Thu, 2 Oct 2025 07:58 AMPramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
हाल-ए-पंजाब: ड्रग्स सेवन करने वालों से ज्यादा तस्कर; ओवरडोज से सबसे ज्यादा मौतें

पंजाब में नशा का कारोबार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां नशे का सेवन करने वाले लोगों से ज्यादा संख्या ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्करों की है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाबियों में नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की तुलना में इनकी तस्करी करने वालों की संख्या ज़्यादा पाई गई है।

हालिया प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब देश में नशीले पदार्थों की तस्करी के सबसे ज़्यादा मामलों में टॉप पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां प्रति लाख जनसंख्या पर 25.3 मामले ड्रग्स तस्करी के हैं, जबकि इसके विपरीत, नशीले पदार्थों के सेवन के मामले प्रति लाख 12.4 ही दर्ज किए गए। यह आंकड़ा इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि राज्य के लोगों में नशीले पदार्थों के सेवन के बजाय तस्करी की ओर ज्यादा झुकाव है।

पंजाब में ओवरडोज से सबसे ज़्यादा मौतें

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में लगातार दूसरे वर्ष भारत में नशीले पदार्थों के ओवरडोज से सबसे ज़्यादा 89 मौतें हुईं हैं। हालाँकि यह पिछले वर्ष की 144 मौतों से कम है। मध्य प्रदेश 85 मौतों के साथ दूसरे और राजस्थान 84 मौतों के साथ उसी वर्ष तीसरे स्थान पर रहा। आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में नशीले पदार्थों के ओवरडोज से देशभर में कुल 654 मौतें हुई थीं।

ये भी पढ़ें:चरमपंथी हिंसा 63 फीसदी घटी, आतंकी हमलों में आई गिरावट; NCRB की रिपोर्ट में क्या

हिमाचल प्रदेश से चौंकाने वाले आंकड़े

NCRB की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि पंजाब से सटे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे हैं। अब यह राज्य ड्रग्स तस्करी के मामले में देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। इस पहाड़ी राज्य में 2023 में NDPS एक्ट के तहत केवल 2,146 मामले दर्ज किए गए, जो कुल संख्या के मामले में टॉप 10 राज्यों में भी नहीं है। फिर भी, आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि वहां नशीले पदार्थों के सेवन के 547 और तस्करी के 1,599 मामले दर्ज किए गए। यानी नशीले पदार्थों के सेवन का अनुपात 7.3 प्रति लाख और तस्करी का अनुपात 21.3 प्रति लाख है। पंजाब और जम्मू की सीमा से सटी इसकी भौगोलिक स्थिति इसे नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की जेलों में भेड़-बकरियों की तरह ठूंसे हैं कैदी, NCRB की रिपोर्ट देखिए

केरल और महाराष्ट्र से किस मामले में पीछे?

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग्स तस्करी के मामले में पंजाब टॉप पर है लेकिन एनडीपीएस के मामलों की कुल संख्या के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। 2023 में NDPS एक्ट के कुल 11,589 मामले दर्ज किए गए, जो केरल (30,697 मामले) और महाराष्ट्र (15,610 मामले) से पीछे हैं। हालाँकि, इन दक्षिणी राज्यों पर करीब से नज़र डालने पर एक और रुझान देखने को मिलता है: यहाँ ज़्यादातर मामले तस्करी के बजाय नशीले पदार्थों के सेवन से संबंधित हैं।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।