Hindi NewsIndia NewsPunjab Gurdaspur Woman pulls mother in law hair slaps hits and abuses her video viral
सारी प्रॉपर्टी मुझे दे दो… बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटती रही बहू, बाल पकड़कर घसीटा; VIDEO

सारी प्रॉपर्टी मुझे दे दो… बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटती रही बहू, बाल पकड़कर घसीटा; VIDEO

संक्षेप: बुजुर्ग सास को महिला ना सिर्फ कई थप्पड़ जड़ देती है, बल्कि गालियां भी देती है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक महिला अक्सर अपनी सास को पीटती थी।

Thu, 2 Oct 2025 03:04 PMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक महिला अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटती नजर आ रही थी। महिला पहले हाथ और फिर स्टील के ग्लास से सास पर कई वार करती है। वहीं वीडियो की शुरुआत से अंत तक कई बार सास को गालियां देती है। वीडियो कथित तौर पर बुर्जुग महिला के पोते ने बनाया है, जो वीडियो में अपनी मां से कई बार रुकने को कहता है।

वायरल वीडियो में लड़का पंजाबी में कहता सुनाई दे रहा है, "मम्मा ना करो। ना करो।” महिला बच्चे की मिन्नतों को अनसुना करते हुए अपनी सास के बाल खींचती है, थप्पड़ मारती है, मारती है और गालियां देती है। इस बीच वह सास में हाथ में मौजूद ग्लास छीनकर उससे भी वार करती है। वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक वीडियो पंजाब के गुरदासपुर का है। बहु की पहचान हरजीत कौर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार को हुई, जब हरजीत कौर ने अपनी सास को अपने साथ हुई मारपीट की वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, विधवा गुरबजन कौर ने आरोप लगाया कि हरजीत उन पर अपनी सारी संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रही थी। वहीं उनके पोते चरतवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अक्सर नशे में उसकी दादी को पीटती और गालियां देती थी। उसने यह भी दावा किया कि उसकी मां उसे और उसके पिता को भी पीटती है।

ये भी पढ़ें:ससुर ने बहू को डांस से मना किया, MP में पोते ने मार दिया फावड़ा; शख्स की मौत

पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज गिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा ह कि इस मामले पर संज्ञान लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि दोषी कर खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने हरजीत कौर को चेतावनी जारी की है।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।