Hindi NewsIndia NewsPM Narendra Modi makes impossible possible says Vice President CP Radhakrishnan
नामुमकिन को मुमकिन बनाते हैं पीएम मोदी... उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने क्यों कहा ऐसा

नामुमकिन को मुमकिन बनाते हैं पीएम मोदी... उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने क्यों कहा ऐसा

संक्षेप: प्रधानमंत्री के भाषणों पर आधारित दो पुस्तकों के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के बावजूद ट्रंप ने हमेशा मोदी को अपना करीबी मित्र बताया है।

Mon, 22 Sep 2025 03:09 PMDevendra Kasyap लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाते हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के विदेशी नेताओं के साथ गर्मजोशी भरे संबंधों पर भी रोशनी डाली। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत वैश्विक नेताओं का विशेष उल्लेख किया। प्रधानमंत्री के भाषणों पर आधारित दो पुस्तकों के विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के बावजूद ट्रंप ने हमेशा मोदी को अपना करीबी मित्र बताया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति के मतभेदों के बीच भी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रधानमंत्री मोदी से मजबूत रिश्ते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पदभार संभालने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में राधाकृष्णन ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क तो लगाया ही है, लेकिन ट्रंप बार-बार कहते हैं कि मोदी जी मेरे अच्छे दोस्त हैं। ऐसी परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वे मोदी के खिलाफ हैं; बल्कि हमेशा उनका साथ देते नजर आते हैं। राधाकृष्णन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी घनिष्ठ मित्र हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक राजनीति के विवादों के बावजूद चीन के राष्ट्रपति भी पीएम मोदी के सच्चे साथी हैं, जो हम आज स्पष्ट देख सकते हैं।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यही वजह है कि वे (मोदी) असंभव को संभव बना देते हैं। मोदी के दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता के हित में निष्ठापूर्वक कार्य करते हैं और इसके बदले किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं रखते। कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता की ही भाषा बोलते हैं और उसी के लिए आवाज उठाते हैं।

वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले सरकारी योजनाएं केवल 'बैंड-एड' (अस्थायी राहत) की तरह सीमित प्रभाव वाली होती थीं। लेकिन मोदी के सत्ता में आने के बाद उन्होंने योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों की मानसिकता ही बदल दी। केंद्रीय मंत्री ने जोर दिया कि मोदी राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाते हैं और उनके हर निर्णय में समाजहित सर्वोपरि होता है।

Devendra Kasyap

लेखक के बारे में

Devendra Kasyap
देवेन्द्र कश्यप, लाइव हिंदुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर। पटना से पत्रकारिता की शुरुआत। महुआ न्यूज, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत और नवभारत टाइम्स ऑनलाइन जैसे बड़े संस्थानों में काम किया। करीब 11 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत। MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई। पटना व‍िश्‍वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर सेवा दे रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।