pm modi speaks with Prime Minister of Mauritius praises and invited him india पीएम मोदी ने लगाया मॉरिशस के प्रधानमंत्री को फोन, योग दिवस पर जमकर तारीफ; भारत आने का न्योता, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newspm modi speaks with Prime Minister of Mauritius praises and invited him india

पीएम मोदी ने लगाया मॉरिशस के प्रधानमंत्री को फोन, योग दिवस पर जमकर तारीफ; भारत आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम को फोन करके दोनों देशों के बीच रणनीति साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 June 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने लगाया मॉरिशस के प्रधानमंत्री को फोन, योग दिवस पर जमकर तारीफ; भारत आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरिशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम को फोन करके दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर मॉरिशस में किए गए आयोजन को लेकर पीएम रामगुलाम की जमकर तारीफ की। उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता भी दिया है।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग से होने वले विकास और साझेदारी को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजन MAHASAGAR के अंतरगत पड़ोसी प्रथम की नीति को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों में सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। दोनों नेताओं ने विकास, कपैसिटी बिल्डिंग, रक्षा सहयोग, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक साझेदारी को लेकर चल रहे वृहद सहयोग पर चर्चा की।

बता दें कि इसी साल मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस के दौरे पर पहुंचे थे। वह मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान भारतीय सेना के एक जहाज के साथ सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी ने भी समारोह में हिस्सा लिया था। मॉरिशस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से नवाजा गया था।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।