Hindi NewsIndia NewsPM Modi speaks to Donald Trump congratulates on success of Gaza peace plan

पटरी पर लौट रहे भारत-US संबंध! पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात, किस मुद्दे पर हुई चर्चा?

संक्षेप: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने बताया है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत में भी प्रगति हुई है।

Thu, 9 Oct 2025 09:46 PMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
पटरी पर लौट रहे भारत-US संबंध! पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात, किस मुद्दे पर हुई चर्चा?

पिछले कुछ महीनों से संबंधों में आए तनाव के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते एक बार फिर पटरी पर लौट रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा में शांति प्रस्ताव के लिए बनाई गई योजना के सफल होने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत को लेकर भी अहम जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से बात की है और उन्हें गाजा में ऐतिहासिक शांति योजना की सफलता पर बधाई दी। पीएम ने लिखा, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी।” पीएम मोदी ने आगे लिखा, “व्यापार वार्ता में हासिल की गई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में संपर्क में रहने पर सहमति बनी है।”

शांति प्रस्ताव का स्वागत

बता दें कि PM मोदी ने इससे पहले गुरुवार को एक अन्य पोस्ट में ट्रंप के गाजा के लिए बनाए गए शांति प्रस्ताव का स्वागत किया था। पीएम ने जल्द से जल्द बंधकों की रिहाई और स्थायी शांति की उम्मीद जताई है। पीएम ने कहा था, “हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचने से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।’’ इससे पहले ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तुत एक समझौते के तहत इजराइल और हमास ने गाजा में चल रही भीषण जंग को रोकने और कुछ बंधकों और कैदियों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की है।

50% टैरिफ से बिगड़े संबंध

गौरतलब है कि अमेरिका ने बीते अगस्त महीने में भारत से आयातित वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था, जिसमें रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए लगाया गया जुर्माना भी शामिल है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके मंत्रियों ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में उसकी आर्थिक मदद करने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर जारी चर्चा भी स्थगित कर दी गई थी। ट्रंप द्वारा लगाए गए मोटे टैरिफ के बाद से भारत और अमेरिका के रिश्ते तनाव से गुजर रहे थे।

ये भी पढ़ें:भारत से पंगा ले चुका है यह देश, अब पाकिस्तान का नाम लेकर ट्रंप की तारीफ कर रहा
ये भी पढ़ें:भारत संग बिगड़े रिश्तों को तुरंत सुधारो, 19 अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को लिखा खत

हालांकि अब दोनों देशों की ओर से की गई पहलों के बाद ट्रेड डील को लेकर चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बीते दिनों एक बयान में कहा है कि दोनों देशों के बीच इस संबंध में बातचीत जारी है और जल्द ही इस पर सहमति बन सकती है।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।