Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi Pays Tribute Sitaram Yechury says Leading Light Of Left Rahul Gandhi calls Friend and Protector of Idea of India

वामपंथ के अग्रणी नेता थे... येचुरी को PM मोदी की श्रद्धांजलि, राहुल ने कहा- आइडिया ऑफ इंडिया के थे रक्षक

सीताराम येचुरी का बृहस्पतिवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 01:28 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव और राज्यसभा के पूर्व सदस्य सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह वामपंथियों में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व थे तथा दलगत राजनीति से ऊपर सभी से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। येचुरी का बृहस्पतिवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था।

मोदी ने येचुरी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीताराम येचुरी जी के निधन से दुखी हूं। वह वामपंथियों में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व थे और दलगत राजनीति से ऊपर सभी से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘येचुरी ने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’’

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया है और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने साथ सीताराम येचुरी की खिलखलाती हुई एक तस्वीर साझा की है और लिखा है कि येचुरी उनके सच्चे दोस्त थे और आइडिया ऑफ इंडिया के रक्षक थे। गांधी ने लिखा, "सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे। आइडिया ऑफ इंडिया के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले थे। मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।"

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव और राज्यसभा के पूर्व सदस्य सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माकपा महासचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य सीताराम येचुरी के निधन से दुखी हूं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने एक सुलझे हुए सांसद के रूप में पहचान बनाई। वह अपने ज्ञान और अभिव्यक्ति के लिए भी जाने जाते थे।’’

ये भी पढ़े:जब इंदिरा के घर हुजूम ले पहुंच गए थे येचुरी, छोड़नी पड़ी थी JNU चांसलर की कुर्सी

उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे दोस्त भी थे, जिनके साथ मुझे कई बार संवाद का मौका मिला। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके शोक संतप्त परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।’’ गडकरी ने कहा, ‘‘सीताराम येचुरी के निधन से गहरा दुख हुआ। सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें