ये तो हमारा अभी तीसरा ही टर्म है... PM मोदी ने भविष्य की जीत पर भी ठोक दिया बड़ा दावा; क्या कहा?

पीएम ने कहा कि किसी भी देश के लिए 20 से 25 साल का कालखंड विकसित होने के लिए काफी है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Tue, 4 Feb 2025, 07:03:PM
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि उनके नेतृत्व में देश विकसित होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि किसी भी देश के लिए 20 से 25 साल का कालखंड विकसित होने के लिए काफी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी उनका ये तीसरा ही टर्म है, जरूरत पड़ी तो देश के विकास के लिए आगे भी वो सेवा करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश आज बड़े आत्मविश्वास के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह कोई सरकारी सपना नहीं है, बल्कि हरेक नागरिक का सपना है। पीएम ने कहा, "दुनिया के कई देशों ने 20-25 साल में ऐसा करके दिखाया है। भारत के साथ तो डेमोग्राफी है, डेमोक्रेसी है और डिमांड है तो हम क्यों नहीं विकसित हो सकते। 2047 तक हम ऐसा करके रहेंगे। अभी हमें और भी बड़े लक्ष्य प्राप्त करने हैं और हम करके रहेंगे। ये तो हमारा तीसरा ही टर्म है। हम देश की आवश्यकता के अनुसार विकसित भारत बनाने के लिए आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वाले हैं।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सभी दलों, सभी नेताओं, सभी देशवासियों से आग्रह करते हैं कि देश के विकास के लिए एकजुट हों। उन्होंने कहा कि सभी दलों और नेताओं की अपनी-अपनी विचारधारा होगी लेकिन देश से बड़ा कुछ भी नहीं है। जब देश विकसित होगा, तब हमारे बाद की जो पीढ़ियां होंगी वो कहेंगी कि 2025 में एक संसद ऐसी थी जहां बैठा हुआ हर सांसद विकसित भारत के लिए काम कर रहा था।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को PM मोदी की सलाह, फॉरेन पॉलिसी को समझना है तो यह किताब पढ़ लीजिए

ये भी पढ़ें:संविधान, मुस्लिम और आदिवासी... PM मोदी ने कांग्रेस को कई मोर्चों पर घेरा, टॉप 5

ये भी पढ़ें:SC-ST वर्ग से एक ही परिवार के 3 MP एकसाथ हुए हैं क्या? किनकी बात कर रहे PM मोदी

ये भी पढ़ें:फोटो सेशन करा मनोरंजन करने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी: PM मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चर्चा का जवाब देते हुए शुरुआत में यह भी कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए बहुत सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। मैं जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होने भविष्य के 25 वर्ष और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने की बात की है। मोदी का कहना था कि राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है।

ऐप पर पढ़ें
PM ModiNational Hindi News
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।