तीन खानदानों के चक्कर में पिसता रहा जम्मू-कश्मीर, पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि हम और आप मिलकर एक सुरक्षित जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज किया। पीएम मोदी ने डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद परिवारवाद ने इसे खोखला करना शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों को आपने चुना, उन्होंने आपको नहीं, अपने परिवार को आगे बढ़ाया। जबकि यहां के लोग आतंकवाद की चक्की में पिसते रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में सभी लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने मोदी-मोदी का नारा लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि हम और आप मिलकर एक सुरक्षित जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर तीनों खानदानों के चक्कर में पिसता रहा। उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू के नौजवानों के बीच है। पीएम मोदी ने कहा कि एक खानदान कांग्रेस, दूसरा खानदान नेशनल कांफ्रेंस और तीसरा पीडीपी का है। यह तीनों खानदान दशकों तक जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के जिम्मेदार हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन तीनों खानदानों ने यहां पर करप्शन को बढ़ावा दिया। जमीनों के माफिया को बढ़ावा दिया। उन्होंने तीनों दलों पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को भी बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यहां पंचायत के चुनाव 2005 तक नहीं हुए थे। बीडीसी के चुनाव नहीं हुए थे। दशकों तक परिवारवाद ने यहां के लोगों को आगे नहीं आने दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जम्मू कश्मीर में तमाम विकास योजनाएं चल रही हैं। लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। पीएम ने कहा कि आपको वह समय भी याद होगा जब यहां दिन खत्म होते ही अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। हालात ऐसे थे कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के मंत्री तक लाल चौक तक जाने से डरते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज़ पर फेंकने के लिए उठते थे, अब उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू को टेरर फ्री प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग का दौर फिर शुरू होगा। इसके लिए हम नई फिल्म पॉलिसी बनाए रहे हैं। यहां पर टूरिज्म फलेगा-फूलेगा और दुनिया में छाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको कांग्रेस के झूठे वादों से बहुत सावधान रहना है। हिमाचल में सरकार बनाने के लिए इन्होंने ऐसे-ऐसे वादे करके सरकार बना दी कि पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। आज वहां सड़क, पानी, बिजली सब काम ठप पड़े हैं। कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा। महंगाई चरम पर है। नौजवानों की भर्ती बंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।