आदिवासी के घर खीर खाकर भावुक हुए पीएम मोदी, बताया पहले कैसे मां के साथ मनाते थे जन्मदिन
- जन्मदिवस के दिन PM ने अपना अधिकतर समय ओडिशा में बिताया। उन्होंने रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के अलावा राज्य सरकार की प्रमुख महिला-केंद्रित पहल सुभद्रा योजना की शुरुआत की। मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए याद किया कि कैसे वह अपने जन्मदिन पर हर साल अपनी मां से मिलने जाते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74 साल के हो चुके हैं। मंगलवार को जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया। वह ओडिशा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक आदिवासी परिवार के घर पर खास मिठाई खीर का आनंद लिया। खास बात है कि खीर के साथ उन्हें मां की याद भी आ गई। पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में निधन हो गया था।
जन्मदिवस के दिन पीएम मोदी ने अपना अधिकतर समय ओडिशा में बिताया। उन्होंने रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के अलावा राज्य सरकार की प्रमुख महिला-केंद्रित पहल सुभद्रा योजना की शुरुआत की। मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए याद किया कि कैसे वह अपने जन्मदिन पर हर साल अपनी मां से मिलने जाते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे।
उन्होंने कहा, ‘यहां आने से पहले मैं हमारे एक आदिवासी परिवार के गृहप्रवेश के कार्यक्रम में उनके घर भी गया था। उस परिवार की मेरी बहन ने खुशी से खीर भी खिलाई! और जब मैं खीर खा रहा था तो स्वाभाविक था कि मुझे मेरी मां की याद आना।’
उन्होंने कहा, ‘क्योंकि जब मेरी मां जीवित थी तो मैं जन्मदिन पर हमेशा मां का आशीर्वाद लेने जाता था, और मां मेरे मुंह में गुड़ खिलाती थी। लेकिन मां तो नहीं है, आज एक आदिवासी मां ने खीर खिलाकर मुझे जन्मदिन का आशीर्वाद दिया।’
पीएम मोदी ने भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना)-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया। मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की। झुग्गी-बस्ती के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘अंग वस्त्र’ भेंट किया और उनके माथे पर चंदन लगाया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।