Hindi NewsIndia NewsPM Modi congratulates Team India for winning the Asia Cup Operation Sindoor
खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर; एशिया कप जीत पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी अनोखी बधाई

खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर; एशिया कप जीत पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी अनोखी बधाई

संक्षेप: पीएम मोदी ने टीम इंडिया को एशिया कप जीतने की बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर करार दिया। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम भी वही रहा, भारत जीत गया।

Mon, 29 Sep 2025 12:34 AMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को एशिया कप जीतने की बधाई दी है। चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल में भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की। पीएम मोदी ने इस जीत को खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर बताया। उन्होंने कहा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, परिणाम फिर भी वही रहा- भारत जीत गया। हमारे क्रिकेटर्स को बधाई।”

पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री जयशंकर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपने अनोखे अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी।

कोई भी मैदान हो भारत का जीतना तय: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम को एशिया कप फाइनल में जीत की बधाई दी है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा, "एक अद्भुत जीत। हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर से धूल चटा दी। भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।"

नया भारत कमाल कर रहा है: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी टीम इंडिया को एशिया कप जीत पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई। नया भारत कमाल कर रहा है।"

भविष्य में इसी तरह परचम लहराती रहे टीम इंडिया: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी टीम इंडिया को एशिया कप जीत पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा। मैं ऐसी कामना करती हूं कि टीम इंडिया का परचम भविष्य में भी इसी तरह लहराता रहे।

विजय सदा भारत की होगी: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया को एशिया कप में जीत हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मैदान चाहे कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी... भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक अभिनंदन

इन नेताओं के अलावा भी भारतीय टीम के सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत तमाम नेताओं ने बधाई संदेश दिए। हालांकि दुबई में हो रहे इन मैचों में पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की वजह से भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी के ही अपना विजयी जश्न मनाना पड़ा। दरअसल, भारतीय टीम ने नकवी के भारत विरोधी रुख को देखते हुए उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद भी नकवी स्टेज पर आकर खड़े हो गए। कुछ देर बाद वहां खड़े रहने के बाद भी जब भारतीय टीम नहीं आई तो नकवी वहां से अंदर चले गए और अपने साथ ट्रॉफी भी ले गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही अपना विजयी जश्न मनाया और खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भी ट्रॉफी के इमोजी के साथ तस्वीरें शेयर कीं।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।