Hindi News देश LIVE: पीएम मोदी का बिहार-झारखंड दौरा आज, गुजरात में बाढ़ से हाहाकार

LIVE: पीएम मोदी का बिहार-झारखंड दौरा आज, गुजरात में बाढ़ से हाहाकार

मंगलवार को पीएम मोदी का बिहार-झारखंड दौरा है। देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश शुरू हो गई है। गोवा कांग्रेस में घमासान चरम पर है। इसके अलावा भी तमाम खबरों के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ..

LIVE: पीएम मोदी का बिहार-झारखंड दौरा आज, गुजरात में बाढ़ से हाहाकार
New Delhi, June 30 (ANI): Prime Minister Narendra Modi greets while addressing at the Udyami Bharat Programme under the Azadi Ka Amrit Mahotsav by the Ministry of Micro Small and Medium Entreprises, at Vigyan Bhawan, in Delhi on Thursday. (ANI Photo)
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Gaurav
Tue, 12 Jul 2022 09:22 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर रहेंगे। पीएम झारखंड के देवघर में देवघर एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे और प्रदेश को 16800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा वे बिहार की राजधानी पटना भी जाएंगे। उधर उद्धव ठाकरे अब शिवसेना के सांसदों की बगावत खेल रहे हैं। इसी बीच गोवा कांग्रेस में भीषण घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने खुद पार्टी नेता दिगंबर कामत पर बड़े आरोप लगाए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाइव हिंदुस्तान के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से देश-दुनिया में घट रही घटनाओं के लिए जुड़े रहें..

Tue, 12 Jul 2022 09:22 AM

गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, दिल्ली में भी बारिश के गर्मी से मिली थोड़ी राहत

पिछले कुछ दिनों से गुजरात में तेज बरसात हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उधर, मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में तेज बारिश की वजह से कुछ लोगों की जान चली गई। राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब भी रोजाना होने वाली बारिश का इंतजार है।

Tue, 12 Jul 2022 09:20 AM

झारखंड को 16800 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, देवघर एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। देवघर पहुंच रहे पीएम मोदी के आज करीब चार घंटे तक शहर में रुकने का कार्यक्रम है। अपने इस संक्षिप्त देवघर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

Tue, 12 Jul 2022 09:18 AM

पीएम नरेंद्र मोदी का आज पटना दौरा, बिहार विधानसभा के समारोह में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना में बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम करीब 2 घंटे पटना में रहेंगे। इस दौरान वे विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे। यहां पढ़ें- मिनट टू मिनट कार्यक्रम