Hindi Newsदेश न्यूज़Please do not call or text me NCP MP Supriya Sule says My phone and WhatsApp have been hacked

मुझे कॉल-वॉट्सऐप ना करें, सुप्रिया सुले ने फोन हैक होने का किया दावा; कहा-मैं नई शिकार

Supriya Sule: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को दावा किया कि उनका फोन हैक हो चुका है। सुप्रिया सुले ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी लिखा जिसमें लोगों से उन्हें फोन कॉल या वॉट्सऐप ना करने की गुजारिश की।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 10:07 AM
हमें फॉलो करें

Supriya Sule: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को दावा किया कि उनका फोन हैक हो चुका है। सुप्रिया सुले ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी लिखा जिसमें लोगों से उन्हें फोन कॉल या वॉट्सऐप ना करने की गुजारिश की। शरद पवार गुट की नेता ने आगे लिखा कि मैंने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है। सुप्रिया सुले बारामती से सांसद हैं और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसकी मैं नई शिकार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन यह मामला बेहद गंभीर है। सुले ने बाद में यावत पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने एसपी पंकज देशमुख से इस बारे में बात भी की, जिन्होंने मामले में जांच का आश्वासन दिया। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। इसको लेकर तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है।

सुप्रिया सुले ने बताया कि मेरा फोन है तो मेरे ही पास, लेकिन इसको कोई और ऑपरेट कर रहा है। सुले ने बताया कि मुझे इसके बारे में उस वक्त पता लगा जब मैंने वॉट्सऐप खोलना चाहा, लेकिन यह खुला नहीं। इसके बाद मैंने जयंत पाटिल (एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष) से फोन चेक करने के लिए कहा। इसके बाद जयंत ने मुझे टेक्स्ट मैसेज भेजा। सुप्रिया सुले के मुताबिक मेरा फोन बंद था, इसके बावजूद जयंत पाटिल को मेरे नंबर से रिप्लाई मिला। वह पुणे के पतास में पार्टी वर्कर्स को संबोधित कर रही थीं। यहां पर एनसीपी-शरद पवार पार्टी शिव स्वराज्य यात्रा निकाल रही है।

सुले ने बताया कि इसके बाद मैंने अपना सिम निकाल दिया और जयंत पाटिल से फिर से मैसेज भेजने के लिए कहा। इसके बाद पाटिल ने मुझे मैसेज भेजा, जिसमें लिखा, ‘मीटिंग शुरू हो चुकी है। हम आपका इंतजार कर रहे हैं।’ इसके बाद उनके पास जवाब आया, आप कहां हैं। सुले के मुताबिक तब उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता से कहा कि वह उन्हें मैसेज भेजे। इसका जवाब आया कि मैं आपको फोन करूंगी। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर मेरा नंबर इस्तेमाल करके कौन ऐसा कर रहा है। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

एनसीपी (एसपी) नेता ने आगे कहा कि वह फोन हैकिंग की नई शिकार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में फोन हैकिंग का मामला गंभीर होता जा रहा है। इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वैसे तो मेरे फोन में छिपाने लायक कुछ भी नहीं है। बस कहीं हैकर मेरे पति को कुछ गलत मैसेज न भेज दे। उन्होंने आगे कहा कि अब मैं इन चीजों की अभ्यस्त हो चुकी हैं। पहले पार्टी छीन ली गई, फिर सिम्बल भी गया अब पता नहीं आगे क्या जाएगा। लेकिन इन लोगों को पता होना चाहिए कि वह मेरे वोटर्स को नहीं छीन सकते।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें