Hindi NewsIndia NewsPilots union has written to Civil Aviation Ministry demanding a grounding of all Air India Boeing 787 aircraft
एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की उड़ान पर लगे रोक, पायलट संगठन की सरकार से मांग

एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की उड़ान पर लगे रोक, पायलट संगठन की सरकार से मांग

संक्षेप: Boeing 787 aircraft: पायलट संघ ने सरकार को पत्र लिखकर एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ान पर रोक लगाने की मांग की है। पायलट संघ ने कहा कि सबसे पहले इनकी गहन जांच होनी चाहिए।

Fri, 10 Oct 2025 08:35 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया में शामिल बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय पायलट संघ ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर एयर इंडिया द्वारा संचालित सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पायलट संगठन ने अपने पत्र में ड्रीमलाइनर विमानों की कड़ी जांच, खासकर करे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की खराबी की जांच करवाने का अनुरोध किया गया है। पत्र में कहा गया, “अहमदाबाद से लंदन जाने वाले प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया के कई विमानों में खराबी आई है। देश में इस विमान की खराबी की जांच न करके यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पायलट संघ एक बार फिर से माननीय मंत्री से यह अपील कर रहा है कि अब एयर इंडिया के सभी बोइंग-787 ड्रीमलाइनर्स को उड़ान भरने से रोका जाए।

आपको बता दें अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इन विमानों में खराबी की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। पायलट संघ के इस पत्र के बाद सरकार इस पर क्या फैसला लेती है, यह देखना होगा। हालांकि इस बात की संभावना कम है कि सरकार सभी बोइंग 787 विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दे।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।