Hindi NewsIndia NewsPilot used to make objectionable videos of women using hidden cameras Delhi Police arrested him
गुफ्त कैमरे से महिलाओं का आपत्तिजनक VIDEO बनाता था पायलट, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

गुफ्त कैमरे से महिलाओं का आपत्तिजनक VIDEO बनाता था पायलट, दिल्ली पुलिस ने दबोचा

संक्षेप: दिल्ली पुलिस ने कहा, “आरोपी अविवाहित है और एक निजी एयरलाइन में पायलट के पद पर कार्यरत है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह गुप्त कैमरे से ऐसे वीडियो बनाता था।”

Fri, 5 Sep 2025 02:00 PMHimanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने 31 वर्षीय एक प्राइवेट एयरलाइन के पायलट को गिरफ्तार किया है, जिस पर महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है। आरोपी की पहचान मोहित प्रियदर्शी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित सिविल लाइंस क्षेत्र का निवासी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस के अनुसार, 30 अगस्त की रात किशनगढ़ गांव निवासी पीड़िता ने शनिबाजार में आरोपी को बिना अनुमति रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करते देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मोहित के पास से एक लाइटर के आकार का उपकरण बरामद किया गया है, जिसमें हिडन कैमरा फिट था।

किशनगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77/78 के तहत मामला दर्ज किया गया। मौके से CCTV फुटेज खंगाला गया और स्थानीय इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया और कहा कि वह इस तरह के वीडियो अपनी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए बनाता था।

दिल्ली पुलिस ने कहा, “आरोपी अविवाहित है और एक निजी एयरलाइन में पायलट के पद पर कार्यरत है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह गुप्त कैमरे से ऐसे वीडियो बनाता था।”

Himanshu Jha

लेखक के बारे में

Himanshu Jha
कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हिमांशु शेखर झा करीब 9 वर्षों से बतौर डिजिटल मीडिया पत्रकार अपनी सेवा दे रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर अच्छी पकड़ है। दिसंबर 2019 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूज-18 और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। हिमांशु बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।