Hindi Newsदेश न्यूज़Pieces of a teenager from MP who went to meet a girl were found in Bengal crime news

लड़की से मिलने गए MP के किशोर के बंगाल में मिले टुकड़े, ड्राइवर ने सुनाई खौफनाक कहानी

  • पुलिस ने बताया कि ड्राइवर सोलंकी ने उन्हें जानकारी दी है कि वह किशोर गजेंद्र चौधरी को नारायणगढ़ लेकर गया था। उसने बताया कि किशोर वहां लड़की से मिलना चाहता था। ड्राइवर का कहना है कि दोनों की मुलाकात भी हुई, लेकिन लड़की के परिवार ने उसे बुरी तरह पीटा था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, भोपालThu, 15 Aug 2024 01:09 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के एक किशोर की लाश पश्चिम बंगाल में मिली है। खबर है कि किशोर सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनी एक लड़की से मिलने सैकड़ों किमी की दूरी तय कर गया था। जांच में जुटी पुलिस को उसे साथ लेने जाना वाला ड्राइवर भी मिला है, जिसने घटना से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। कहा जा रहा है कि लड़की के घरवालों की पिटाई से किशोर की मौत हुई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छिंदवाड़ा का 18 वर्षीय किशोर गजेंद्र चौधरी बंगाल के पश्चिम मिदनापुर गया था। उसने 1 हजार किमी से ज्यादा का सफर कैब के जरिए पूरा किया था। खास बात है कि करीब 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या की जांच कर रही पुलिस के हाथ ड्राइवर अनिकेत सोलंकी लग गया। सोलंकी ने माना है कि उसने ही किशोर को मरा समझकर झाड़ियों के पास छोड़ दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर ने बताया कि उसने पश्चिमी मिदनापुर के नारायणगढ़ में झाड़ियों के पास घायल किशोर को छोड़ दिया था। वहीं, जब पुलिस को उसका शव टुकड़ों में मिला। फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि शव फेंके जाने के दौरान चौधरी जिंदा था या नहीं। वह एमपी की राजधानी भोपाल से करीब 300 किमी दूर छिंदवाड़ा के पास गुरैया गांव का रहने वाला था।

अखबार के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सोलंकी ने उन्हें जानकारी दी है कि वह चौधरी को नारायणगढ़ लेकर गया था। उसने बताया कि किशोर वहां लड़की से मिलना चाहता था। ड्राइवर का कहना है कि दोनों की मुलाकात भी हुई, लेकिन लड़की के परिवार ने उसे बुरी तरह पीटा था। पुलिस के अनुसार, सोलंकी ने यह भी बताया है कि वह किशोर को अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन वह रास्ते में ही मर गया, लेकिन उसे लगा कि वह मर गया तो उसे झाड़ियों में फेंक दिया।

अखबार से बातचीत में छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया, 'हमारी टीम ड्राइवर को मिदनापुर लेकर गई और उसकी दी हुई जानकारी के आधार पर सोमवार को नाराणगढ़ पुलिस को युवक का शव मिला था। फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाए। शरीर के अंगों के अलावा किशोर से जुड़ी कई और चीजें भी मौके पर मिलीं।' तब तक पश्चिम मिदनापुर पुलिस ने इसे अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया था।

एसपी ने कहा, 'बंगाल पुलिस पहचान का पता करने के लिए मृतक के डीएनए का मिलान उसके माता-पिता से करेगी। किशोर के परिजन ने सामान से किशोर की पहचान की है।' उन्होंने कहा, 'हमने अपहरण के मामला अभी बंद नहीं किया है। जांच का अगला चरण हमारी और मिदनापुर पुलिस की जांच में मिली जानकारी पर निर्भर करेगा।' किशोर के पिता ने पुलिस में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें