Hindi NewsIndia NewsPawan Khera says what was Home Minister doing on Amit Shah Muslim population remarks

...तो गृह मंत्री पिछले 11 साल से क्या कर रहे थे? घुसपैठ वाले बयान पर पवन खेड़ा का सवाल

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष का कहना है कि घुसपैठ रोकना केंद्र की जिम्मेदारी है क्योंकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) उसके नियंत्रण में है, लेकिन सीमा पर कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां भौगोलिक स्थिति के कारण बाड़ नहीं लगाई जा सकती।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Oct 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
...तो गृह मंत्री पिछले 11 साल से क्या कर रहे थे? घुसपैठ वाले बयान पर पवन खेड़ा का सवाल

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह पर घुसपैठ वाले बयान को लेकर तीखा हमला बोला है। विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण के लिए व्यापक दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं। शाह ने शुक्रवार को दावा किया था कि कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह देखते हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों नहीं होती? कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सहकारिता मंत्री ने 10 अक्टूबर को हिंदू-मुस्लिम विवाद को हवा देने और आगामी चुनावों से पहले मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए बेहद आपत्तिजनक बात कही। उन्होंने एक्स पर मुसलमानों की बढ़ती आबादी का हवाला देकर यह संकेत दिया कि भारत में व्यापक मुस्लिम घुसपैठ हो रही है।’

ये भी पढ़ें:BJP ने बनाए 2 स्वदेशी हथियार, मुस्लिमों पर शाह के बयान के बाद कांग्रेस का हमला

पवन खेड़ा ने कहा, ‘इस स्थिति में एक तार्किक सवाल यह है कि अगर मुस्लिम आबादी, जैसा कि वह दावा करते हैं, घुसपैठ के कारण बढ़ी है तो गृह मंत्री पिछले 11 साल से क्या कर रहे थे? उन्हें जल्दी ही एहसास हो गया कि वह गृह मंत्री भी हैं और मुसलमानों पर निशाना साधने वाला उनकी चाल उल्टी पड़ गई। इसलिए, उनका पोस्ट तुरंत हटा दिया गया।' खेड़ा ने कहा कि इससे सच्चाई नहीं मिटती कि 2005-2013 के बीच कांग्रेस सरकारों ने 88,792 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया। भाजपा शासन में 11 वर्षों में 10,000 से भी कम लोगों को निर्वासित किया गया है। फिर भी, हमने कभी शेखी नहीं बघारी और भाजपा कभी चुप नहीं रहेगी।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि खाली बर्तन ज्यादा खड़कते हैं।

जयराम रमेश ने भी अमित शाह पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘वह स्वदेशी रूप से विकसित जनसंहारक हथियार - वेपन ऑफ मास डिसइनफॉरमेशन (व्यापक दुष्प्रचार वाले हथियार) और वेपन ऑफ इंटीमीडिट्री मास पोलराइजेशन (धमकी वाले ध्रुवीकरण के हथियार) का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ अमित शाह ने कहा कि विपक्ष का कहना है कि घुसपैठ रोकना केंद्र की जिम्मेदारी है क्योंकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) उसके नियंत्रण में है, लेकिन सीमा पर कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां भौगोलिक स्थिति के कारण बाड़ नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने कहा, ‘केंद्र अकेले घुसपैठ नहीं रोक सकता। राज्य सरकारें ऐसे घुसपैठियों को संरक्षण देती हैं, क्योंकि कुछ पार्टियां उनमें वोट बैंक देखती हैं।’

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।