Hindi NewsIndia Newspatna high court order to congress remove pm narendra modi mother ai video

PM मोदी की मां का AI वीडियो हर जगह से हटाए कांग्रेस, पटना हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

संक्षेप: कांग्रेस की बिहार यूनिट की ओर से एक एआई वीडियो जारी हुआ था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की मां को दिखाया गया था। इस पर काफी विवाद हुआ था और भाजपा ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी की मां का अपमान बताया था। इस पर कांग्रेस का कहना था कि वीडियो में हमने कहीं भी पीएम नरेंद्र मोदी की मां का अपमान नहीं किया है।

Wed, 17 Sep 2025 12:17 PMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
PM मोदी की मां का AI वीडियो हर जगह से हटाए कांग्रेस, पटना हाई कोर्ट ने दिया सख्त आदेश

कांग्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी की मां का आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस की मदद से तैयार किया गया वीडियो सोशल मीडिया से हटाना होगा। पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस को यह आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि आपको अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस वीडियो को हटाना होगा। कांग्रेस की बिहार यूनिट की ओर से एक एआई वीडियो जारी हुआ था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की मां को दिखाया गया था। इस पर काफी विवाद हुआ था और भाजपा ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी की मां का अपमान बताया था। इस पर कांग्रेस का कहना था कि वीडियो में हमने कहीं भी पीएम नरेंद्र मोदी की मां का अपमान नहीं किया है।

यह आदेश पटना के कार्यवाहक चीफ जस्टिस पीबी बाजंतरी ने दिया है। दरअसल बिहार चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की मां का अपमान पहले ही मुद्दा बन चुका है। उसके बाद इस वीडियो ने कांग्रेस को बैकफुट पर धकेला था, लेकिन उसने वीडियो हटाने से यह कहते हुए इनकार किया था कि कहीं भी पीएम मोदी की मां का इसमें अपमान नहीं हुआ है। आरजेडी और कांग्रेस के मंच से एक शख्स ने पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी थी। इस मामले को लेकर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मैं भले ही इन लोगों को माफ कर दूं, लेकिन बिहार के लोग ऐसा नहीं कर पाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ऐसी भाषा से बिहार के हर शख्स को दुख पहुंचा है। पीएम मोदी ने कहा था कि मेरी मां का तो राजनीति से कोई लेना-देना ही नहीं था। फिर उन पर क्यों इतनी गंदी बातें की गईं। उन्हें गालियां दी गईं। इसी पर जब विवाद बढ़ा तो बिहार कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया। इसके जरिए वह पीएम मोदी पर मां के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाना चाहती थी। लेकिन यह दांव उस पर ही उलटा पड़ गया। अब अंत में हाई कोर्ट ने ही वीडियो हटाने का आदेश दिया है। इस केस में भाजपा समर्थकों की ओर से कांग्रेस के लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।