Hindi NewsIndia NewsParliament House Complex to get three layer security upgrade as CPWD invites bids for CCTV surveillance, PIDS and VMS

PIDS से लेकर VMS तक... संसद भवन को तीन स्तरीय सुरक्षा कवच देने की तैयारी; टेंडर में क्या नया

संक्षेप: केंद्र सरकार की एक प्रमुख निर्माण एजेंसी ने कहा कि समय-समय पर गणमान्य व्यक्तियों के दौरे और कार्यक्रम होते रहते हैं, इसलिए कार्य इस तरह से किया जाना जरूरी है कि किसी को कोई परेशानी न हो और उनके काम में कोई बाधा न आए।

Tue, 16 Sep 2025 08:57 AMPramod Praveen पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
PIDS से लेकर VMS तक... संसद भवन को तीन स्तरीय सुरक्षा कवच देने की तैयारी; टेंडर में क्या नया

संसद भवन परिसर की सुरक्षा अब और भी चाक-चौबंद होने जा रही है। संसद भवन के चारों ओर की बाहरी परिधि में न सिर्फ विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी बल्कि वहां बिजली युक्त बाड़ (इलेक्ट्रिक पावर फेंस) भी लगायी जाएगी। इतना ही नहीं, इस सुरक्षा कवच को और मजबूत बनाने के लिए परिसर को तीन स्तरीय सुरक्षा कवच देने की तैयारी हो रही है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने इस बावत एक टेंडर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि संसद भवन परिसर के बाहर विद्युत बाड़, एक फाइबर ऑप्टिक-आधारित परिधि घुसपैठ पहचान प्रणाली (Perimeter Intrusion Detection System - PIDS) और एक केंद्रीकृत वीडियो प्रबंधन प्रणाली (video management system-VMS) के साथ एकीकृत सीसीटीवी निगरानी नेटवर्क की स्थापना शामिल है।

अत्याधुनिक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और घुसपैठ का पता लगाने वाली उन्नत प्रणाली से भी लैस किया जाएगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की चौकस निगाहें भी परिसर की हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे नजर रखेंगी। CPED ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में एक निविदा जारी की है। इस कार्य की अनुमानित लागत 14.62 करोड़ रुपये से अधिक रखी गई है और निविदा की बोली 18 सितंबर 2025 को खोली जाएगी।

ये भी पढ़ें:आधार ही क्यों, राशन कार्ड-ड्राइविंग लाइसेंस भी हो सकते हैं फर्जी: सुप्रीम कोर्ट

हाल के दिनों में संसद की सुरक्षा में लगी है सेंध

सीपीडब्ल्यूडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस परियोजना में संयुक्त उद्यम की अनुमति नहीं दी जाएगी। संसद की सुरक्षा को लेकर यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब हाल के वर्षों में कुछ घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। पिछले महीने एक व्यक्ति संसद की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। इससे पहले लोकसभा कक्ष में 13 दिसंबर 2023 को दो व्यक्तियों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए दर्शक दीर्घा से छलांग लगाकर एक कैन फेंकी थी, जिसमें से रंगीन धुआं निकला था जबकि दो अन्य ने परिसर के बाहर भी ऐसा ही कृत्य किया था।

ये भी पढ़ें:तब तो खुल जाएगा भानुमति का पिटारा, बन जाएगा ब्लैकमेल का साधन; सियासी दलों पर CJI

चार महीने में पूरे करने होंगे काम

इन घटनाओं के मद्देनजर संसद भवन की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने की तैयारी की जा रही है। सीपीडब्ल्यूडी की वेबसाइट पर जारी निविदा के ब्यौरे के अनुसार, पात्र एजेंसियों / ठेकेदारों से संसद भवन परिसर की बाहरी परिधि को विशेष प्रकाश व्यवस्था और बिजली युक्त बाड़बंदी (इलेक्ट्रिक पावर फेंस) से लैस करने, ऑप्टिकल फाइबर एवं घुसपैठ का पता लगाने वाली प्रणाली से सुसज्जित करने तथा सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था से युक्त बनाने का कार्य चार महीने में पूरा करने की अपेक्षा की जाती है।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।