Hindi NewsIndia NewsPan India SIR expected date CEC Gyanesh Kumar reacts
देश में SIR कब? मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का बड़ा इशारा, विपक्ष के आरोपों पर क्या कहा

देश में SIR कब? मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का बड़ा इशारा, विपक्ष के आरोपों पर क्या कहा

संक्षेप: क्या देश में भी एसआईआर होगा? अगर होगा तो कब होगा? इस तरह के बहुत से सवाल उठ रहे हैं। अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देश में एसआईआर को लेकर बड़ा संकेत दिया। बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इसको लेकर काम चल रहा है।

Mon, 6 Oct 2025 09:03 PMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

क्या देश में भी एसआईआर होगा? अगर होगा तो कब होगा? इस तरह के बहुत से सवाल उठ रहे हैं। अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देश में एसआईआर को लेकर बड़ा संकेत दिया। बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इसको लेकर काम चल रहा है। जल्द ही राज्यवार तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार एसआईआर को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपनी बात रखी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग पहले ही पूरे देश में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) के बारे में तय कर चुका है। इसको लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका ऐलान होगा। उन्होंने कहा कि यह देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया जाएगा। इसको लेकर काम चल रहा है। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखें तय करेगी और इस बारे में एक औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार के मतदाता आयोग के साथ मजबूती से खड़े हैं। निर्वाचन आयोग भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने बताया कि मृत्यु होने, भारतीय नागरिक नहीं होने, प्रवासन और नाम के दोहराव के कारण बिहार की मतदाता सूची से 69 लाख नाम हटाए गए, हालांकि उन्होंने इनके अलग-अलग आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी मतदाताओं ने एसआईआर प्रक्रिया में चुनाव आयोग के साथ मिलकर पूर्ण सहयोग दिया है। किसी भी मतदाता ने शिकायत नहीं की। यदि कहीं कोई समस्या आई भी तो उसे ईआरओ स्तर पर ही सुलझा लिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में 17 नई पहल, देश भर में होंगी लागू; CEC ने बताया क्या हैं ये बदलाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यदि किसी का नाम छूट गया है, तो नामांकन की तिथि से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है। गौरतलब है कि बिहार एसआईआर को लेकर विपक्ष ने खूब सवाल उठाए थे। विपक्षी दलों ने यह तर्क दिया कि एसआईआर मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने के उद्देश्य से किया गया था। हालांकि चुनाव आयोग ने इन तर्कों का खंडन किया है और कहा है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।