Hindi News देश Live: बाइडेन संग बैठक में मोदी ने साफ किया यूक्रेन संकट पर अपना रुख, बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात

Live: बाइडेन संग बैठक में मोदी ने साफ किया यूक्रेन संकट पर अपना रुख, बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच वर्चुअल बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संकट पर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होने कहा कि भारत शांति चाहता है और शांति का मार्ग अपनाने के लिए दो

Live:   बाइडेन संग बैठक में मोदी ने साफ किया यूक्रेन संकट पर अपना रुख, बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात
modi
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Nisarg DixitEdited By: Ankit Ojha
Mon, 11 Apr 2022 09:30 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच वर्चुअल बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संकट पर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होने कहा कि भारत शांति चाहता है और शांति का मार्ग अपनाने के लिए दोनों देशों से अपील कर चुका है। उन्होंने कहा कि पुतिन और जेलेंस्की दोनों को फोन करके सीधी बातचीत की अपील की थी। पीएम मोदी ने बूचा शहर में हुए नरसंहार को लेकर चिंता जताई और कहा कि इसकी स्वतंत्र जांच होनी जरूरी है। बता दें कि अब दोनों देशों के बीच टू प्लस टू बैठक होने वाली है। विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने समकक्षों से बात करेंगे।

देश दुनिया की पल-पल की खबरों के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...

Mon, 11 Apr 2022 09:23 PM

मोदी ने बताया, कैसे की युद्ध पीड़ितों की मदद

हमने यूक्रेन में civilian जनता की सुरक्षा और उनको मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति पर भी महत्त्व दिया है। हमने अपनी तरफ से दवाइयां व अन्य राहत सामग्री यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को भेजी है। और यूक्रेन की मांग पर हम शीघ्र ही दवाइयों का एक और कन्साइनमेंट भेज रहे हैंः मोदी

Mon, 11 Apr 2022 09:21 PM

बूचा नरसंहार पर मोदी ने जताई चिंता


हाल में Bucha शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की खबर बहुत ही चिंताजनक थी। हमने इसकी तुरंत निंदा की और एक निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। हम आशा करते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग निकलेगा- पीएम मोदी

Mon, 11 Apr 2022 09:20 PM

बाइडेन संग बातचीत में यूक्रेन रूस संकट पर क्या बोले मोदी


मैंने यूक्रेन और रूस, दोनों के राष्ट्रपतियों से कई बार फ़ोन पर बातचीत की। मैंने न सिर्फ़ शांति की अपील की, बल्कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधी बातचीत का सुझाव भी दिया। हमारी संसद में भी यूक्रेन के विषय पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई हैः मोदी

Mon, 11 Apr 2022 09:19 PM

यूक्रेन को लेकर जताई चिंता


आज की हमारी बातचीत ऐसे समय पर हो रही है जब यूक्रेन में स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। कुछ सप्ताह पहले तक, 20,000 से अधिक भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए थे। काफी मेहनत के बाद हम उन्हें वहां से सकुशल निकालने में सफल हुए। हालाकि एक छात्र ने अपना जीवन खो दिया- पीएम मोदी

Mon, 11 Apr 2022 09:18 PM

दो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र, नेचुरल पार्टनरः मोदी


पिछले साल सितम्बर में जब मैं वाशिंगटन आया था, तब आपने कहा था कि भारत-अमेरिका  बहुत सी वैश्विक समस्याओं के समाधान में योगदान दे सकती है। मैं आपकी बात से पूर्णतया सहमत हूं। विश्व के दो सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों के रूप में, हम natural partners हैं- पीएम मोदी 
 

Mon, 11 Apr 2022 09:17 PM

राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच वर्चुअल बैठक

प्रेसिडेंट बाइडेन सबसे पहले मैं आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए आभार प्रकट करना चाहता हूं। आज हमारे रक्षा और विदेश मंत्री कुछ देर बाद टू-प्लट-टू फार्मेट में मिलेंगे, उससे पहले हमारी यह मुलाकात उनकी बातचीत को दिशा देने के लिए महत्वर्पूण है। - पीएम मोदी

Mon, 11 Apr 2022 03:42 PM

मैं इन चोरों के साथ सदन में नहीं बैठूंगा: इमरान खान

इमरान खान के सहयोगी फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे और आजादी के लिए लड़ेंगे। इमरान खान सहित पीटीआई के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने और पीएम चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इमरान खान ने कहा, 'हम इस सदन में किसी भी हाल में नहीं बैठेंगे। मैं इन चोरों के साथ सदन में नहीं बैठूंगा।'

Mon, 11 Apr 2022 03:05 PM

यूक्रेन युद्ध लाइव अपडेट: यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों को 'नष्ट' कर दिया है- रूस 

रूसी सेना ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम द्वारा मुहैया कराई गई वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की एक खेप को नष्ट कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि सेना ने डीनिप्रो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में चार एस-300 वायु रक्षा मिसाइल लांचरों को नष्ट करने के लिए समुद्र से लॉन्च की गई कलिब्र क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि रविवार को हुए हमले में यूक्रेन के करीब 25 सैनिक भी मारे गए। कोनाशेनकोव ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन को एक यूरोपीय देश से वायु रक्षा प्रणाली मिली थी। हालांकि, उन्होंने सिस्टम प्रदान करने वाले देश का नाम नहीं लिया। कोनाशेनकोव के दावे को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका।

Mon, 11 Apr 2022 03:03 PM

पाकिस्तान भी एक स्थिर देश बने:  महबूबा मुफ्ती 

जम्मू-कश्मीर में PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "भुट्टो साहब कहते थे कि हिंदुस्तान लोकतंत्र में जम्हूरियत के शोरगुल से जिदा है, आज मुझे लगता है कि पाकिस्तान में भी वहां की जम्हूरियत का शोरगुल चल रहा है। हम चाहेंगे कि पाकिस्तान भी एक स्थिर देश बने वो हमारा पड़ोसी देश है।"  

Mon, 11 Apr 2022 12:25 PM

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ कर रही है ईडी

नेशनल हेराल्ड केस की जांच की आंच कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंच गई। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को खड़गे से पूछताछ की है। उन्हें ईडी ने समन जारी कर आज इस मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।

Mon, 11 Apr 2022 11:31 AM

झारखंड के देवघर में रोपवे पर हादसा, एक महिला की मौत

देवघर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने पहले बताया था कि रोपवे पर एक ट्राली अपनी जगह से हिल गई। जिसकी वजह से रोपवे को रोक दिया। घटना में 2 लोग घायल हुए। बाद में उन्हें अस्पताल भेज दिया। अभी कुछ लोग रोपवे में फंसे हुए हैं। हमारी NDRF की टीम काम कर रही है। हम फंसे हुए लोगों के लिए बचाव अभियान चला रहे हैं।

Mon, 11 Apr 2022 11:25 AM

पंजाब कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक

सोमवार को एक और ट्विटर हैंडल के हैक होने की खबर सामने आई। इस बार हैकर्स का निशाना पंजाब कांग्रेस का अकाउंट बना है। हाल ही में UGC और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।

Mon, 11 Apr 2022 11:20 AM

सरकार के खिलाफ 'धरना' में एक मंच पर राकेश टिकैत और सीएएम केसीआर

राजधानी दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केंद्र की धान खरीदी नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मंच पर नजर आए।

Mon, 11 Apr 2022 10:28 AM

पाकिस्तान में शुरू हुआ इस्तीफे का दौर, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर ने लिया फैसला

पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर शाह फरमान ने कहा कि वह पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ के देश का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद इस्तीफा दे देंगे। डॉन अखबार ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है। फरमान के बाद सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल भी इस्तीफा दे सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर किए जाने के एक दिन बाद सोमवार को पीटीआई सांसदों के नेशनल असेंबली से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की खबरों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है।

Mon, 11 Apr 2022 10:18 AM

Live: शाहबाज शरीफ की सरकार में विदेश मंत्री होंगे बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के बड़े सियासी खानदान के वारिस बिलावल भुट्टो देश के नए विदेश मंत्री हो सकते हैं। उनके नाना जुल्फिकार अली भुट्टो और मां बेनजीर भुट्टो देश के पीएम रह चुके हैं। बिलावल भुट्टो फिलहाल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के साथ गठबंधन किया है, जिसके नेता शाहबाज शरीफ हैं। शाहबाज शरीफ का पीएम बनना तय माना जा रहा है।

Mon, 11 Apr 2022 09:52 AM

कोरोनावायरस अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 861 नए मामले सामने आए और 929 लोग ठीक हुए। इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई। फिलहाल, देश में 11 हजार 58 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं, 4 करोड़ 25 लाख 3 हजार 383 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Mon, 11 Apr 2022 08:16 AM

शरद पवार ने फिर उठाए द कश्मीर फाइल्स पर सवाल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने फिर बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर सवाल उठाए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, 'एक शख्स ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को दिखाते हुए फ़िल्म (द कश्मीर फाइल्स) बनाई। यह दर्शाता है कि बहुसंख्यक हमेशा अल्पसंख्यक पर हमला करते हैं और जब वह बहुमत मुस्लिम होता है, तो हिंदू समुदाय असुरक्षित हो जाता है।'

Mon, 11 Apr 2022 07:50 AM

पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों का प्रदर्शन

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के विरोध में बीती रात देश के कई शहरों में बड़े पैमाने पर रैलियां निकालीं। इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और लाहौर सहित विभिन्न शहरों में विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मालूम हो कि इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया गया है।

Mon, 11 Apr 2022 06:47 AM

2+2 Dialogue: राजनाथ सिंह और लॉयड ऑस्टिन की मुलाकात आज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच दिन के अमेरिका के दौरे पर रविवार को वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। सोमवार को वह अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड जे ऑस्टिन से पेंटागन में मुलाकात करेंगे। सिंह 10 से 15 अप्रैल तक अमेरिका में रहेंगे।

Mon, 11 Apr 2022 06:38 AM

कांग्रेस की अहम बैठक में सुनील जाखड़, केवी थॉमस पर चर्चा संभव

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस अनुशासनात्मक समिति की बैठक सोमवार को होने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कांग्रेस नेताओं केवी थॉमस, सुनील कुमार जाखड़ समेत कई नेताओं की गतिविधियों पर चर्चा हो सकती है।