Hindi NewsIndia NewsPakistan minister criticize Indian team gesture towards Pakistan cricket operation sindoor
नौटंकी, दिवालिया; हार से बौखलाए पाकिस्तानी नेता, भारत के बारे में ये सब बोला

नौटंकी, दिवालिया; हार से बौखलाए पाकिस्तानी नेता, भारत के बारे में ये सब बोला

संक्षेप: रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। पहले ही मैच को लेकर विवाद चल रहा था कि टॉस के बाद भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ, तब भी भारतीय खिलाड़ी बगैर हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए।

Tue, 16 Sep 2025 04:54 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

एशिया कप के मैच में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अब मुल्क के संचार मंत्री ने मैच के बाद खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि पड़ोसी कभी सैन्य मैदान में नहीं जीत सकता। खास बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जियो न्यूज के अनुसार, मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार को कहा, 'एक देश जो पूरी तरह से नैतिक रूप से दिवालिया है और जिसके पास कोई मूल्य नहीं हैं, वो हमेशा जब सैन्य मैदान में नहीं जीत पाता, तो स्पोर्ट्स में ऐसी नौटंकी करता है।' उन्होंने कहा, 'वो क्रिकेट का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।' इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी जिक्र किया और भारत पर निशाना साधा।

क्या था विवाद

रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। पहले ही मैच को लेकर विवाद चल रहा था कि टॉस के बाद भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ और भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, तब भी भारतीय खिलाड़ी बगैर हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए।

ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हमला कर दिया था। तब 26 सैलानियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का आगाज किया। इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान क्षेत्र में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद करीब चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष चला था।

भारत ने कहा था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ से अनुरोध किए जाने के बाद सीजफायर किया गया था।

क्या बोले सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान पर सात विकेट की शानदार जीत को देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है। सूर्यकुमार ने यह टिप्पणी टूर्नामेंट में अपनी टीम की लगातार दूसरी जीत के बाद की थी।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।