Pakistan is the enemy of peace Owaisi said- Pakistan should be put in FATF grey list again शांति का दुश्मन है पाक, फिर से गरजे ओवैसी; बोले- FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan is the enemy of peace Owaisi said- Pakistan should be put in FATF grey list again

शांति का दुश्मन है पाक, फिर से गरजे ओवैसी; बोले- FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए

ओवैसी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पड़ोसी देश के खिलाफ कड़े कदमों पर विचार करने का आग्रह किया, जिसमें आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की संदिग्ध (ग्रे) सूची में डालना शामिल है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
शांति का दुश्मन है पाक, फिर से गरजे ओवैसी; बोले- FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उसे एक विफल देश करार दिया, जो भारत को कभी भी शांति से नहीं रहने देगा। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पड़ोसी देश के खिलाफ कड़े कदमों पर विचार करने का आग्रह किया, जिसमें आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की संदिग्ध (ग्रे) सूची में डालना शामिल है।

ओवैसी ने कहा, “भारत पाकिस्तान से कहीं ज्यादा ताकतवर है और हमेशा रहेगा... जो कि एक विफल राष्ट्र है। पाकिस्तान न तो अपने विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति सुनिश्चित कर पाया है और न ही उसके ईरान और अफगानिस्तान जैसे अन्य पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।”

मोदी सरकार को दी सलाह

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने पाकिस्तान के जहाजों और विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर सही किया है, लेकिन पड़ोसी देशों को एफएटीएफ की संदिग्ध सूची में शामिल करने जैसे सख्त कदम उठाने पर भी विचार किया जाना चाहिए।”

एआईएमआईएम सुप्रीमो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की उनकी “हालिया भारत विरोधी बयानबाजी” को लेकर आलोचना भी की। ओवैसी ने कहा, “उन्हें (मुनीर को) याद रखना चाहिए कि भारत में रहने वाले मुसलमानों ने 1947 में जिन्ना को खारिज कर दिया था और यहीं रहने का विकल्प चुना था। उनके (भारतीय मुसलमानों के) वंशज किसी भी सूरत में इस भूमि को नहीं छोड़ेंगे।”

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद पाक का मिसाइल टेस्ट उकसावे भरी कार्रवाई, सूत्रों ने क्या कहा
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के पास चार दिन लड़ने के लिए भी गोला-बारूद नहीं, इतनी बुरी हालत क्यों
ये भी पढ़ें:असली चेहरा दहशत का, दुनिया को दिखा रहा तमाशा; अब LoC पर पाक की नई ड्रामेबाजी

बांग्लादेश के सैन्य अधिकारी पर भी बरसे ओवैसी

उन्होंने बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी की इस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई कि अगर भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला करता है, तो ढाका को उसके पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करने के लिए चीन के साथ सहयोग करना चाहिए। ओवैसी ने कहा, “आपको याद रखना चाहिए कि एक स्वतंत्र देश के रूप में आपका अस्तित्व भारत की देन है।”