Hindi NewsIndia NewsPahalgam attack mastermind Saifullah Kasuri open threat to Prime Minister Narendra Modi
नरेंद्र मोदी को सबक सिखाओ, पहलगाम के मास्टरमाइंड ने फिर उगला जहर; क्यों बौखलाया?

नरेंद्र मोदी को सबक सिखाओ, पहलगाम के मास्टरमाइंड ने फिर उगला जहर; क्यों बौखलाया?

संक्षेप: भारत ने बीते मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस ठिकानों में जैश और लश्कर के अड्डे भी शामिल थे।

Wed, 8 Oct 2025 09:42 AMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बीते मई महीने में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में अपना सबकुछ गंवाने वाले आतंकी तिलमिलाए हुए हैं और भारत में खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। इस बीच हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कासूरी ने भारत को पाकिस्तान में आए बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली धमकी दी है। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए बर्बर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कासूरी ही है और लश्कर के सरगना हाफिज सईद के करीबी सर्कल के तहत काम करता है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

CNN- न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कासूरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारत को कोसता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो पाकिस्तान के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया गया है। कासूरी ने वीडियो में भारत पर “वॉटर टेररिज्म” करने का आरोप लगाया है। वहीं कासूरी ने पाकिस्तान में आई बाढ़ का बदला भारत से लेने की धमकी दी। कासूरी ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान में अनियंत्रित पानी छोड़कर बाढ़ लेकर आया है।

आसिम मुनीर की तारीफ

इस वीडियो में सैफुल्लाह कासूरी ने पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की तारीफ कर उसकी तारीफों के पुल भी बांधें। उसने प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देते हुए कहा कि पीएम मोदी को मई 10, 2025 की तरह सबक सिखाना चाहिए। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यह बयान आतंकियों की किसी प्लानिंग की ओर इशारा करता है।

ये भी पढ़ें:टीचर या LeT एजेंट, कौन है मोहम्मद यूसुफ कटारी? पहलगाम में की थी आतंकियों की मदद
ये भी पढ़ें:समतल हो गया लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर, आतंकी ने ही खोली पाक की पोल

क्या मकसद?

वीडियो सामने आने के बाद आधिकारियों ने कहा है कि यह एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने कहा है कि कासूरी का यह वीडियो सिर्फ प्रचार नहीं है बल्कि इसे ISI समर्थित रणनीतिक अभियान का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका मकसद पाकिस्तान के लोगों को भड़का कर सीमा पार घुसपैठ और स्लीपर सेल एक्टिवेशन के लिए माहौल बनाना है। सूत्रों के अनुसार लाहौर और बहावलपुर में लश्कर के सेल्स को जम्मू और पंजाब सेक्टर में सक्रिय होने का काम दिया गया है।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।