Hindi Newsदेश न्यूज़Now Salman Khans father got a threat, a woman wearing a burqa took the name of Lawrence Bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई को बता दूं क्या; अब सलमान के पिता सलीम खान को मिली धमकी, बुर्का पहनकर आई महिला

  • बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद उनके पिता सलीम खान को भी धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं। खबर है कि हाल ही में एक महिला ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 07:17 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद उनके पिता सलीम खान को भी धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं। खबर है कि हाल ही में एक महिला ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी है। फिलहाल, खान परिवार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि बिश्नोई का नाम लेने वाली महिला कौन थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को जब सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, उस दौरान एक महिला ने उन्हें आकर धमकी दी है। खबर है कि महिला ने सलीम खान से कहा है कि सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या? फिलहाल, बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस लेकर केस दर्ज किया गया है। साथ ही एक गिरफ्तारी की भी खबर है। खास बात है कि गैंगस्टर की तरफ से पहले भी सलमान पर हमले की धमकी दी जा चुकी है।

स्कूटर से आई महिला

रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना सुबह 8 बजकर 45 मिनट के आसपास हुई थी। उस दौरान बांद्रा वेस्ट के पास बैंडस्टैंड पर सलीम खान बेंच पर आराम कर रहे थे। तब एक अनजान स्कूटर पर एक बुर्का पहनी एक महिला और एक पुरुष उनके पास रुके और लॉरेंस के नाम से धमकी दी। इस घटना से घबराए सलीम खान ने गाड़ी आधा नंबर याद कर लिया था।

घर पर हो चुकी है फायरिंग

अप्रैल में एक्टर के घर पर गोलीबारी भी हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी बनाया है। जबकि, 6 की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। खास बात है कि मई में इनमें से एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी। अप्रैल में घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने 2 दिनों के अंदर आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया था। सलमान भी पुलिस के सामने बयान दर्ज करा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें