Hindi NewsIndia Newsnitish katara murder convict vikas yadav will go to jail sc denies interim bail
नीतीश कटारा के हत्यारे विकास यादव को जाना होगा जेल, शादी के बाद नहीं बढ़ी SC से बेल

नीतीश कटारा के हत्यारे विकास यादव को जाना होगा जेल, शादी के बाद नहीं बढ़ी SC से बेल

संक्षेप: नीतीश कटारा मर्डर केस में विकास यादव को 25 साल की सजा मिली है, जिसमें से 23 साल वह जेल में गुजार चुका है। विकास यादव को हाल ही में अंतरिम बेल मिली थी और इस दौरान उसने खुद से 22 साल छोटी हर्षिका यादव से शादी रचाई है।

Mon, 8 Sep 2025 12:14 PMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

देश के चर्चित मर्डर केसों में से एक नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव की अंतरिम बेल बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। अदालत ने सोमवार को उनकी अर्जी पर सुनवाई से इनकार किया और कहा कि आप चाहें तो हाई कोर्ट जा सकते हैं। नीतीश कटारा मर्डर केस में विकास यादव को 25 साल की सजा मिली है, जिसमें से 23 साल वह जेल में गुजार चुका है। विकास यादव को हाल ही में अंतरिम बेल मिली थी और इस दौरान उसने खुद से 22 साल छोटी हर्षिका यादव से शादी रचाई है। इसके बाद वह अंतरिम बेल को बढ़वाना चाहते थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से ही इनकार कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विकास यादव की अंतरिम बेल मंगलवार को समाप्त हो रही है। अब उन्हें हाई कोर्ट जाना होगा और कल तक राहत का आदेश मिलने पर ही वह बाहर रह सकेंगे, जिसकी फिलहाल संभावना कम ही दिख रही है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से जेल की सलाखों के भीतर जाना होगा। शादी के तुरंत बाद जेल वापसी से बचने के लिए ही वह शीर्ष अदालत पहुंचे थे, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। नीतीश कटारा हत्याकांड उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में चर्चित हुआ था। कटारा की फरवरी 2002 में हत्या कर दी गई थी, जब वह गाजियाबाद के डायमंड पैलेस में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। उनका शव वहां से काफी दूर खुर्जा के पास पाया गया था।

कहा जाता है कि नीतीश कटारा की दोस्ती दबंग नेता डीपी यादव की बेटी भारती यादव से थी। भारत और नीतीश सहपाठी थी। विकास यादव और उनके फुफेरे भाई विशाल को यह पसंद नहीं था और अंत में इन लोगों ने नीतीश की हत्या ही कर दी थी। नीतीश कटारा को आईएएस अधिकारी का बेटा बताया जाता है। भारती की भी शादी कई साल पहले बड़े ही धूमधाम से हो चुकी है। 2008 में ट्रायल कोर्ट ने विकास यादव और विशाल यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसी हत्याकांड में बाद में सिद्धार्थ वोहरा का नाम जोड़ा गया, जिसे 2011 में आजीवन कारावास मिला था।

कौन हैं और कहां की हैं विकास की दुल्हन हर्षिका यादव

विकास यादव की दुल्हन हर्षिका यादव मूल रूप से फिरोजाबाद की रहने वाली हैं। बताया जाता है कि उनकी उम्र 28 साल की है और वह अपने पिता उदयराज सिंह यादव द्वारा संचालित एक इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं। हर्षिका ने शिकोहाबाद से स्नातक की पढ़ाई की है, वह फिलहाल एमसीए कर रही हैं।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।