Hindi Newsदेश न्यूज़Nipah outbreak Kerala Health Minister said so many people included monitoring list

केरल में निपाह का प्रकोप, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- इतने लोग निगरानी सूची में शामिल

  • केरल में निपाह वायरस का प्रकोप जारी है। राज्य सरकार ने मलप्पुरम के निरुद्ध क्षेत्रों में कई और प्रतिबंध लागू किए हैं, जहां हाल ही में 24 वर्षीय एक युवक की निपाह वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 07:45 PM
share Share

केरल में निपाह वायरस का प्रकोप जारी है। राज्य सरकार ने मलप्पुरम के निरुद्ध क्षेत्रों में कई और प्रतिबंध लागू किए हैं, जहां हाल ही में 24 वर्षीय एक युवक की निपाह वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज का कहना है कि निपाह वायरस से हुई एक मौत के बाद मल्लपुरम क्षेत्र के 175 लोगों को संपर्क सूची में रखा गया है और उनकी निगरानी की जा रही है।

एएनआई के मुताबिक, जो 75 लोग निपाह वायरस से पीड़ित मृतक के संपर्क में आए थे उनमें से 74 स्वास्थ्यकर्मी है, जबकि 126 लोग प्राथमिक संपर्क सूची में है। इस सूची में शामिल लोगों को वर्तमान में मंजेरी मेडीकल कॉलेज अस्पताल में इलाज और देखभाल के लिए भर्ती किया गया है। स्वास्थ मंत्री के अनुसार, 13 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया है और इस समय उनके रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इससे पहले 9 सितंबर को निपाह वायरस से एक 24 वर्षीय युवक की मौत होने के बाद राज्य सरकार ने इस वायरस से निपटने की तैयारी और तेज कर दी। हालांकि केरल 2018 में इस वायरस का सामना कर चुका है। निपाह वायरस से इस साल राज्य में पहली मौत 21 जुलाई 2024 को दर्ज की गई थी।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक,कोझिकोड, वायनाड, इडुक्की, मलप्पुरम और एर्नाकुलम जिलों में चमगादड़ों में निपाह वायरस एंटीबॉडीज पाए गए हैं। चमगाड़ों इस वायरस के प्राकृतिक मेजबान होते हैं। यह इसे मनुष्यों में फैला सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन महामारी पैदा करने की क्षमता के कारण इसे इस वायरस के लिए प्राथमिक रोगजनक के रूप में परिभाषित करता है। इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति को ठीक करने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है और ना ही कोई विशेष उपचार है।

वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मलप्पुरम जिले की दो पंचायतों के पांच वॉर्ड को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है और वहां लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र न होने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला अधिकारियों ने निरुद्ध क्षेत्रों में दुकानों को शाम सात बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है। निरुद्ध क्षेत्रों में सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेज, मदरसे, आंगनवाड़ी और कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे। मलप्पुरम में प्राधिकारियों ने लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने का सख्त निर्देश जारी किया है। शादियों, अंत्येष्टि और अन्य कार्यक्रमों में एकत्र होने वाले लोगों की संख्या भी सीमित करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें