नौजवानों से अपील
नौजवनों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना को जो प्रोटोकॉल हैं, अगर मेरे देश के नौजवान इसको फॉलो करते हैं तो, वहीं स्थिति जहां से हम नीचे आए थे, एक बार फिर होगी।
अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं
वहीं, वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमें पूरे देश को ध्यान में रखकर ही मैनेजमेंट करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। फिलहाल नाइट कर्फ्यू की काफी है। टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर ध्यान दें। हमें वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ानी हैं तो उसको बढ़ाएं।
कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की जांच हो
मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के टेस्ट सही ढंग से किए जाए। पीएम मोदी ने कहा कि केस बढ़ने की वजह से राज्य दबाव में न आएं। कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्ति की जांच हो।
युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए फिर से युद्धस्तर पर काम करने की आवश्यकता है। सभी चुनौतियों के बावजूद, हमारे पार एक बेहत अनुभव, संसाधन और एक टीका है।
अधिकांश राज्यों में प्रशासन भी शिथिल
पीएम मोदी ने कहा कि हमें दूसरी बार कोरोना मामलों में उछाल से हमें लड़ने की जरूरत है। महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित कई राज्यों में पहली लहर से ज्याद केस सामने आए हैं जो कि एक चिंता का विषय है, लोग सहमे हुए हैं, अधिकांश राज्यों में प्रशासन भी शिथिल हो गया है।
We need to fight the second surge in cases. Many states including Maharashtra, Gujarat, Chhattisgarh, Punjab have crossed first wave of peak in COVID19 cases. This is a serious concern. People have become complacent. In most States administration has also become relaxed: PM pic.twitter.com/vsZuxRFgRt
— ANI (@ANI) April 8, 2021
एक चुनौतीपूर्ण स्थिति फिर से उभर रही है
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि एक चुनौतीपूर्ण स्थिति फिर से उभर रही है। मैं आप सभी से कोविड-19 स्थिति से निपटने के लिए अपने सुझाव देने का अनुरोध करता हूं। बता दें कि इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए हैं।
मेरठ और बरेली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान, अब तक UP के 8 शहरों में लागू हुआ
नोएडा और गाजियाबाद के बाद मेरठ और बरेली में भी हुआ नाइट कर्फ्यू का ऐलान। अब तक 8 शहरों में लागू हुआ फैसला।
यूपी में मिले 24 घंटे में कोरोना के 8,490 नए मामले, राज्य में अब 9 हजार से ज्यादा मौतें
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8,490 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 39,338 है। संक्रमण से अब तक 9,003 लोगों की मृत्यु हुई है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर से कल 50% मामले आए हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8,490 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 39,338 है। संक्रमण से अब तक 9,003 लोगों की मृत्यु हुई है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर से कल 50% मामले आए हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 pic.twitter.com/GecAUvwQow
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2021
नोएडा-गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान
नोएडा और गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया। कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब तक 6 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू।
नोएडा में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे
नोएडा में 17 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे।
गाजियाबाद में प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड रिजर्व करने के आदेश
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पहले की तरह इस बार फिर से प्राइवेट अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह सभी अस्पतालों में समन्वय स्थापित करें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि पूर्व में कोरोना के मरीजों के इलाज में अहम भूमिका रही है। पहले संकट से उबरने में प्राइवेट अस्पतालों ने प्रशासन के साथ मिलकर काम किया।
नोएडा में रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू
नोएडा में रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू। इस दौरान सेवाओं और सामान के मूवमेंट की छूट रहेगी। मेडिकल कारणों से निकलने की पाबंदी नहीं।
Noida administration imposes night prohibition/regulation order in the district from 10pm to 5am till 17th April 2021. All movement of essential goods/commodities and essential/medical services shall be exempted. pic.twitter.com/3enU79V2m8
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2021
गाजियाबाद में रेड जोन वाले इलाकों में पार्क और जिम भी रहेंगे बंद
गाजियाबाद के जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने भी गुरुवार को तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए सात घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। जिला प्रशासन की ओर जारी आदेश के अनुसार, कंटेनमेंट और रेड जोन के लिए भी नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। यहां पार्क, सामुदायिक केंद्र और जिम भी एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही घरों में काम करने के लिए मेड भी नहीं बुलाई जा सकेंगी। हालांकि, अखबार वितरण पर कोई पाबंदी नहीं है। जिलाधिकारी ने जिले में गहन निगरानी के आदेश दिए हैं।
दिल्ली के बाद गाजियाबाद-नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू
गाजियाबाद और नोएडा में लगा 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू।
मध्य प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन: ज्यादा केस वाले इलाकों में और सख्त होंगे नियम
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके अलावा भविष्य में कुछ और सख्तियां भी लागू की जा सकती हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद उन शहरों को लेकर फैसले लिए जाएंगे, जहां केसों की रफ्तार अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है।
मध्य प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन
मध्य प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला। राज्य में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते यह फैसला लिया गया है। राज्य में सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही यह फैसला लागू होगा।
कैंप लगाकर भी होना चाहिए टीकाकरण, अस्पताल ही काफी नहीं: दिल्ली सरकार
सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सभी के टीकाकरण की मांग की है। हमने दो बार कहा है कि कम से कम सभी अडल्ट लोगों को टीका लगना ही चाहिए। इसके अलावा टीकाकरण के लिए कैंप भी लगाए जाने चाहिए। सिर्फ हेल्थकेयर संस्थानों में ही ऐसा नहीं होना चाहिए।- सत्येंद्र जैन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
CM had written to Centre that vaccination should be opened for all. We've made 2 more requests that vaccination should be allowed at least for all adults. Secondly, it should be allowed even at camp settings & not only at health care facilities: Delhi Health Minister#COVID19 pic.twitter.com/ECGyNY11TR
— ANI (@ANI) April 8, 2021
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सुविधाओं पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं सोमवार से 30 अप्रैल तक सुबह सात बजे से रात आठ बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर पांच या इससे अधिक संख्या में लोगों के एकत्र होने पर रोक होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिया गया है।
राजस्थान में भी कई जगहों पर लगा नाइट कर्फ्यू
राजस्थान के जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य सरकार ने संक्रमण को काबू करने के लिए यहां 6 से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां रहेंगी। उधर, चित्तौड़गढ़ जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए धारा 144 लागू की गई है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग में संपूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ भी उन राज्यों में शामिल है, जहां पर कोविड के नए मामले बढ़े हैं। इसके चलते राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। हालांकि, यह लॉकडाउन सिर्फ रायपुर में ही लगाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। रायपुर कलेक्टर एस भारती दसन ने बताया कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, रायपुर जिले को 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। राज्य के दुर्ग जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।
पंजाब का कोरोना से बुरा हाल, पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह कर्फ्यू प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा। नाइट कर्फ्यू रात को 9 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इससे पहले नाइट कर्फ्यू प्रदेश के 12 जिलों में ही 10 अप्रैल तक लागू था, लेकिन अब इस पूरे प्रदेश में लगाने का ऐलान किया गया है।
दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू, ये हैं नियम
केजरीवाल सरकार ने भी मंगलवार को दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। सरकार ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी। इसके अलावा राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के जरिए ही कर्फ्यू के दौरान छूट मिलेगी।
जानें, उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर जारी किए गए सारे नियम
- बंद कमरे में सामूहिक आयोजन के लिए 50 लोग या अधिकतम 100 लोगों की अनुमति दी जाएगी।
- खुले मैदान में 200 से अधिक लोग किसी सार्वजनिक आयोजन में मौजूद नहीं होंगे।
- कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद होंगे, कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन होगा।
- रात में ट्रेन से आने वाले यात्री अपने टिकट को दिखाकर ही आगे सड़क पर सफर करे सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में इन जगहों पर लगा नाइट कर्फ्यू
यूपी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ, वाराणसी और कानपुर में गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। इसको देखते हुए प्रयागराज जिला प्रशासन ने शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को प्रशासन ने रात में भी बहाल रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान बेवजह किसी को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।