Hindi Newsदेश न्यूज़New revelation in Mumbai BMW case was accused Mihir Shah not drunk New thing revealed from forensic report

मुंबई BMW केस में नया खुलासा, क्या नशे में नहीं था आरोपी मिहिर शाह? फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई नई बात

  • मुंबई BMW केस में फॉरेंसिक रिपोर्ट ने नया खुलासा किया है। क्या आरोपी मिहिर शाह दुर्घटना के समय नशे में था? जांच रिपोर्ट के मुताबिक, शराब के कोई अंश मिहिर के खून और पेशाब से नहीं मिले, जिससे मामला और जटिल हो गया है।

मुंबई BMW केस में नया खुलासा, क्या नशे में नहीं था आरोपी मिहिर शाह? फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई नई बात
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 11:53 AM
हमें फॉलो करें

मुंबई के वर्ली क्षेत्र में 7 जुलाई की तड़के हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना ने शहर को हिला दिया। दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू सेडान की टक्कर से एक महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एक विवादास्पद मोड़ ले ली जब पता चला कि मुख्य आरोपी 24 वर्षीय मिहिर शाह महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिंदेसेना के नेता राजेश शाह का बेटा है। मिहिर पर आरोप है कि वह दुर्घटना के समय शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। मगर हाल ही में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट कुछ अलग ही कहानी बयान कर रही है।

आरोपी के रक्त और मूत्र के नमूनों की जांच के बाद फॉरेंसिक रिपोर्ट में शराब की कोई उपस्थिति नहीं पाई गई। यह बात पुलिस के लिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि मिहिर के दोस्तों ने दावा किया था कि उसने जुहू के एक बार में रातभर शराब पी थी। तीन दोस्तों ने मिलकर 12 पैग व्हिस्की का सेवन किया था जो सामान्यतः एक व्यक्ति को आठ घंटे तक नशे की हालत में रख सकती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिहिर ने पूछताछ के दौरान शराब की लत की बात स्वीकार की लेकिन शराब के नमूने 58 घंटे बाद जांच के लिए भेजे गए। जिससे रक्त में अल्कोहल का पता लगाना मुश्किल हो गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस बात का दावा किया कि इस लंबी अवधि के दौरान शराब का अंश धीरे-धीरे शरीर से निकल गया होगा, जिसे सही परिणाम हासिल करना कठिन हो गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद मिहिर घटनास्थल से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे लगभग तीन दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया। हाजी अली के पास कथित तौर मिहिर ने अपने ड्राइवर राजर्षि बिदावत से कहा कि वह गाड़ी चलाएगा। सीटों की अदला-बदली के बाद कार स्कूटर से टकरा गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें