LIVE UPDATES
रिफ्रेशNew Parliament LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, PM मोदी ही करेंगे नई संसद का उद्घाटन
New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस की अगुवाई में 19 दलों ने इसका विरोध किया है। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।

New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस की अगुवाई में 19 दलों ने इसका विरोध किया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका था, जहां जजों ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया। नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाने के सरकार के फैसले के खिलाफ एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी। सरकार के लिए राहत की बात यह भी है कि उसे 25 दलों का समर्थन प्राप्त है। इनमें बीएसपी, टीडीपी और बीजेडी जैसे विरोधी दल भी शामिल हैं। इससे जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए आप लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें।
मायावती की तरह कुमारस्वामी ने भी कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल
विपक्षी दलों द्वारा नए संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में कहा, ''इस तरह का उद्घाटन समारोह छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी किया गया। कर्नाटक में जब विकास सौधा का उद्घाटन हुआ था तब उन्होंने रमा देवी को उस समय आमंत्रित नहीं किया था जबकि वह उस समय कर्नाटक की राज्यपाल थी। तो अब ये राजनीति क्यों...मैं उनसे पूछना चाहता हूं। अब वे राष्ट्रपति के प्रति बहुत स्नेह और सम्मान दिखा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति चुनाव के समय उन्होंने उनके खिलाफ उम्मीदवार क्यों खड़ा किया? अब वे कह रहे हैं कि भाजपा आदिवासियों का अपमान कर रही है। यह सब केवल लोगों का ध्यान हटाने और समाज के एक वर्ग से वोट हासिल करने के लिए है।''
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, राष्ट्रपति से नई संसद के उद्घाटन की थी मांग
सुप्रीम कोर्ट ने भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए लोकसभा सचिवालय को निर्देश देने वाली याचिका को खारिज कर दिया।
सेंगोल पर कोई साक्ष्य नहीं, बोगस हैं भाजपा के दावे: कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज दावा किया कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालाचारी और जवाहरलाल नेहरू द्वारा 'सेंगोल' को अंग्रेजों द्वारा भारत में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में वर्णित करने का कोई दस्ताव नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ढोल बजाने वाले तमिलनाडु में अपने राजनीतिक फायदे के लिए औपचारिक राजदंड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सेंगोल नेहरू की छड़ी नहीं, कांग्रेस क्यों कर रही अपमान? अमित शाह का पलटवार
नई संसद भवन को लेकर जारी सियासत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने सेंगोल का अपमान किया है। उन्होंने यह भी पूछा कि आखिर कांग्रेस को भारतीय परंपराओं और संस्कृति से इतनी नफरत क्यों है? आपको बता दें कि सेंगोल को नई संसद में स्थापित करने के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाया था। इसपर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी भारतीय परंपराओं और संस्कृति से इतनी नफरत क्यों करती है? भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में तमिलनाडु के एक पवित्र शैव मठ द्वारा पंडित नेहरू को एक पवित्र सेंगोल दिया गया था, लेकिन इसे 'चलने की छड़ी' के रूप में एक संग्रहालय में भेज दिया गया था।''
जेल से बाहर निकलेंगे AAP नेता सत्येंद्र जैन, सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी 6 सप्ताह की राहत
पिछले साल से ही जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बीमार सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के आधार पर 6 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी है। सत्येंद्र जैन 360 दिनों के बाद 42 दिनों के लिए जेल से बाहर निकलेंगे। जेल में गिरने के बाद सत्येंद्र जैन को कल अस्पातल में भर्ती कराया गया था। विस्तार से पढ़ें
नए संसद भवन में स्थापना के लिए 'सेंगोल' दिल्ली पहुंचा
इलाहाबाद संग्रहालय में रखे सुनहरे 'सेंगोल' नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पहुंच चुका है। अंग्रेजों से भारत में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक चिन्ह 'सेंगोल' को नए संसद भवन में विरासत के तौर पर रखा जाएगा। इसे स्पीकर की कुर्सी की बगल में स्थापित किया जाएगा। इलाहाबाद संग्रहालय के क्यूरेटर वामन वानखेड़े ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का पूरा संग्रह इलाहाबाद संग्रहालय में रखा गया है। ऐतिहासिक 'सेंगोल' को पिछले साल राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थानांतरित कर दिया गया था।
New Parliament: विपक्षी दलों ने किया कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का 20 विपक्षी दलों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। याचिका में कहा गया है कि संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। भारतीय संसद में राष्ट्रपति और दो सदन राज्यसभा और लोकसभा और राज्यसभा शामिल हैं। राष्ट्रपति के पास किसी भी सदन को बुलाने और संसद या लोकसभा को भंग करने की शक्ति है। राष्ट्रपति संसद का एक अभिन्न अंग है, ऐसे में राष्ट्रपति को समारोह से क्यों दूर रखा गया। यह फैसला कदाचार है और राष्ट्र के लोगों को वंचित करता है।
नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने के लिए याचिका
नए संसद भवन के उद्घाटन का मामला अंतत: सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर लोकसभा सचिवालय और भारत सरकार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद का उद्घाटन करने के निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका वकील सीआर जया सुकिन ने दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि उद्घाटन समारोह से राष्ट्रपति को न बुलाकर भारत सरकार ने भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है।
New Parliament: रविवार को पूजा से शुरू होगा उग्घानट कार्यक्रम
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को सुबह हवन और विभिन्न धर्मों की प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब 7 बजे नए भवन के बाहर संसद परिसर में हवन होगा जहां शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड सेंगोल मोदी को सौंपेंगे। सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा।