पहले राम को बेचा, अब हिंदुओं को डरा रहे हैं… फारूक अब्दुल्ला का अमित शाह पर पलटवार
- शनिवार को जम्मू में अपनी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि एनसी-कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवाने के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा था कि राज्य का दर्जा सिर्फ मोदी जी ही दिलवा सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर में इस महीने विधानसभा चुनाव होने को हैं। इससे पहले राजनीतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में NC और कांग्रेस की गठबंधन ही जीतेगी। फारूक अब्दुल्ला ने अमित शाह के कल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह गठबंधन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवाकर रहेगा।
रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “ जिस भारत को वह बनाना चाहते हैं, हम उस भारत के खिलाफ हैं। भारत सबका है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और जितने भी लोग यहां रहते हैं वो भारत के हैं। हम घुसपैठियां नहीं हैं। हम मंगलसूत्र लेने वाले नहीं हैं।” फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, “जो मुसलमानों पर ऊंगली उठा रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि मुसलमानों ने भी इस मुल्क की आजादी के लिए काम किया है, जानें दी हैं। मुसलमान बराबर का हिस्सेदार है वतन की आजादी का।”
आतंकवाद खत्म होने का बीजेपी का दावा भी झूठा- अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वो सिर्फ हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वो यह समझते हैं कि हिंदू उन्हें वोट देगा पर मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हिंदू अब वो हिंदू नहीं रहा जो इनकी बातें सुनेगा। पहले इन्होंने राम को बेचने की कोशिश की अब ये इन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा है कि धारा 370 हटने के बाद आतंकवाद खत्म होने का बीजेपी का दावा भी झूठा है।
अमित शाह ने जम्मू में क्या कहा था?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के एक बयान का जवाब दे रहे थे। जम्मू में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि एनसी-कांग्रेस जम्मू कश्मीर में आंतकवाद का राज वापस लाएंगे। उन्होंने कहा था कि राज्य का दर्जा दिलवाने के मुद्दे पर यह गठबंधन लोगों को गुमराह कर रहा है। अमित शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा सिर्फ मोदी जी और केंद्र सरकार ही दिलवा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।