Nagpur Violence Live: औरंगजेब का गुणगान करने वाले सबसे बड़े देशद्रोही, बोले एकनाथ शिंदे nagpur violence over aurangzeb tomb curfew live updates - national news
Hindi NewsदेशNagpur Violence Live: औरंगजेब का गुणगान करने वाले सबसे बड़े देशद्रोही, बोले एकनाथ शिंदे

Nagpur Violence Live: औरंगजेब का गुणगान करने वाले सबसे बड़े देशद्रोही, बोले एकनाथ शिंदे

Nagpur Violence Live Updates: नागपुर के हंसपुरी इलाके में सोमवार को हिंसा भड़क उठी। हिंसा के बाद नागपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Nagpur Violence Live: औरंगजेब का गुणगान करने वाले सबसे बड़े देशद्रोही, बोले एकनाथ शिंदे

Police in action after clashes following the VHP-Bajrang Dal protest, in Nagpur

Ankit Ojha| लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 18 Mar 2025 02:14 PM
हमें फॉलो करें

Nagpur Violence Live Updates: औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद के बीच नागपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि 18 मार्च मंगलवार तक कुल 47 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार को हंसपुरी इलाके में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एक और झड़प हुई। अनियंत्रित भीड़ ने कई वाहनों को जला दिया और इलाके में घरों तथा एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की। हंसपुरी इलाके के निवासी शरद गुप्ता (50) के घर के सामने खड़े चार दोपहिया वाहनों को जला दिया गया। शरद ने बताया कि रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच भीड़ ने हमला बोल दिया, पथराव किया और वाहनों में आगजनी की।

रामनवमी शोभायात्रा के लिए काम कर रहे एक अन्य निवासी चंद्रकांत कावडे ने बताया कि भीड़ ने उनके सभी सजावटी सामान जला दिए और घरों पर पत्थर फेंके। कुछ निवासी अपने गलियारे में बाहर आ गए और वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की एक टुकड़ी को गलियों में मार्च करते देखा गया।

18 Mar 2025, 02:11:50 PM IST

Nagpur Violence Live: औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले देशद्रोही हैं, नागपुर हिंसा के बाद बोले एकनाथ शिंदे

Nagpur Violence Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जो लोग अब भी औरंगजेब की प्रशंसा कर रहे हैं, वे ‘‘देशद्रोही’’ हैं। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह ने राज्य पर कब्जा करने की कोशिश की थी और लोगों पर अनेक अत्याचार किए थे। शिंदे ने कहा कि दूसरी ओर, मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज एक ‘‘दैवीय शक्ति’’ थे, जो वीरता, बलिदान और हिंदुत्व की भावना के लिए डटे रहे। शिंदे ने सोमवार रात ‘शिव जयंती’ के अवसर पर ठाणे जिले के डोंबिवली क्षेत्र के घरदा चौक पर शिवाजी महाराज की अश्वावारोही प्रतिमा का अनावरण करने के अवसर पर यह बात कही। छत्रपति शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा उनकी विरासत, उनके साहस और नेतृत्व क्षमता के सम्मान में स्थापित की गई है।

18 Mar 2025, 01:19:32 PM IST

Nagpur Violence Live: 50 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए, नागपुर हिंसा के बाद पांच एफआईआर दर्ज

Nagpur Violence Live: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र (छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित) को हटाने की मांग को लेकर एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान एक समुदाय का धर्मग्रंथ जलाया गया है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

18 Mar 2025, 12:17:31 PM IST

Nagpur Violence Live: योजना बनाकर किया गया हमला, नागपुर हिंसा पर बोले देवेंद्र फडणवीस

Nagpur Violence Live: नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि कुछ लोगों के गुट ने योजनागत तरीके से पुलिसकर्मियों पर हमला किया। वे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते थे। 3 डीसीपी समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं पांच आग भी घायल हैं जिनमें से एक आईसीयू में हैं। बिना किसी धार्मिक भेदभाव के जिन लोगों ने भी पुलिसकर्मियों को निशाना बनाय है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

18 Mar 2025, 12:02:57 PM IST

Nagpur Violence Live: मायावती, प्रियंका चतुर्वेदी ने फडणवीस सरकार पर साधा निशाना

Nagpur Violence Live: महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की कुछ दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि किसी की कब्र को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है क्योंकि इससे राज्य में शांति और सद्भाव खराब हो रहा है।

मायावती ने कहा कि सरकार को ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने हिंसा प्रभावित नागपुर में भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शिवसेना (उबाठा) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा चतुर्वेदी ने दावा किया कि महाराष्ट्र को रणनीतिक रूप से निवेश के लिए अनाकर्षक बनाने की दिशा में ले जाया जा रहा है, ताकि पड़ोसी राज्य गुजरात को लाभ उठाने में मदद मिल सके।

18 Mar 2025, 11:54:07 AM IST

Nagpur Violence Live: नागपुर हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने की कठोर कार्रवाई की मांग

Nagpur Violence Live: विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि नागपुर में अफवाह फैलाकर, हिंसा व आगजनी करने वाले जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो तथा औरंगजेब की कब्र के स्थान पर पूज्य धनाजी जाधव, संताजी घोरपडे , छत्रपति राजाराम महाराज जी का स्मारक बने। विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर में कल रात्रि को जो आगजनी और हमले की घटनाएं मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा जो की गईं वे पूर्णतः निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा विभाग बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले किए गए , उन्होंने हिंदू समाज के अनेक घरों को निशाना बनाया और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया। विश्व हिंदू परिषद इस सब की घोर शब्दों में निंदा करता है। यह बेहद शर्मनाक है कि एक तो यह झूठ फैलाया गया कि हिंदू समाज ने आयतें जलाई हैं और दूसरी ओर हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास हुआ। ऐसे सभी समाज कंटक जिहादी उत्पतियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

18 Mar 2025, 11:13:29 AM IST

Nagpur Violence Live: नागपुर में बवाल के बाद इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

Nagpur Violence Live: पुलिस ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडगंज, पाचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाडा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त आवश्यकतानुसार वाहनों की आवाजाही पर फैसला लेंगे।

18 Mar 2025, 11:01:32 AM IST

Nagpur Violence Live: नागपुर हिंसा पर शिवसेना नेता सचिन अहीर बोले, ऐसे मामलों को बढ़ावा देने की जरूरत नहीं

Nagpur Violence Live: शिवेसेना (UBT) नेता सचिन अहीर ने कहा कि इस तरह के मामलों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। इसपर राजनीति की जरूरत नहीं है। राज्य में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है। एक मंत्री कुछ कह रहा है और दूसरा कुछ कह रहा है। लोगों में कन्फ्यूजन बनाया गया है।

18 Mar 2025, 10:36:20 AM IST

Nagpur Violence Live: नागपुर में कर्फ्यू, हिंसा पर बोले सांसद प्रमोद तिवारी- वादों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी करवा रही हिंसा

Nagpur Violence Live: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, मेरी विनम्र् अपील है कि पहले शांति बहाल की जाए। हिंसा रोकी जाए। नागपुर में अमन चैन वापस आए। जो कुछ हुआ है उसके लिए दोषियों को दंडित किया जाए। आपकी सरकार है महाराष्ट्र में। जब आग धधक रही है तो आपने प्रदर्शन की अनुमति कैसे दे दी। गैरजिम्मेदार लोग औरंगजेब पर बयान दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि बीजेपी ने जो बेईमानी से चुनाव जीता है उससे ध्यान हटाने के लिए स्थिति को तनावपूर्ण बनाने की कोशिश की और हालात बिगाड़ दिए। मैं लोगों से अपील करूंगा कि अमन लाइए।

18 Mar 2025, 10:16:24 AM IST

Nagpur Violence Live: यही चाहती है बीजेपी- नागपुर के बवाल पर बोले राम गोपाल यादव

Nagpur Violence नागपुर की हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि जो हिंसा हुई है उसकी हम निंदा करते हैं। भारत की संस्कृति पर आक्रमण करके मुगल आक्रांताओं ने संस्कृति नष्ट करने की कोशिश की थी। भारत उनको कैसे आदर्श मान सकता है। मानवता की लिहाज से सोचें तो वही औरंगजेब है जिसने अपने भाई की गर्दन कटवा दी थी और पिता को कैद कर दिया था। भारत की प्राचीन संस्कृति है। वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, वही हो रहा है जो बीजेपी चाहती है।

18 Mar 2025, 10:13:02 AM IST

Nagpur Violence Live: नागपुर में हिंसा को लेकर 47 लोग हिरासत में

Nagpur Violence महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा,जांच शुरू कर दी गई है। कम से कम 47 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 12 से 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना का मूल कारण पता लगाया जाएगा। दोपहर में शांति हो गई थी लेकिन पांच छह घंटे के बाद कुछ लोगों ने कानून को हाथ में लिया। सब पर कड़ी कार्रवाई

18 Mar 2025, 09:59:50 AM IST

Nagpur Violence Live: नागपुर दंगे को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

Nagpur Violence कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि नागपुर में दंगों की खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं। खेड़ा ने कहा, ‘‘महल मुख्यमंत्री का अपना क्षेत्र है। नागपुर के 300 वर्षों के गतिशील अस्तित्व में वहां कभी दंगे नहीं हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से 300 साल पुराने इतिहास को हथियार बनाकर इसका इस्तेमाल विभाजन, ध्यान भटकाने और अशांति पैदा करने के लिए किया जा रहा है।

18 Mar 2025, 09:30:57 AM IST

Nagpur Violence Live: नागपुर में सुरक्षाबलों की तैनाती

Nagpur Violence Live एक अधिकारी ने बताया कि चिटनिस पार्क इलाके में पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने बताया कि अन्य इलाकों से भी हिंसा की खबरें आई हैं। हालांकि, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के तहत केवल औरंगजेब का पुतला जलाया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने की पुष्टि की और बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को तैनात किया गया है।

18 Mar 2025, 09:30:09 AM IST

Nagpur Violence: 15 लोगों की गिरफ्तारी

Nagpur Violence एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और हिंसा के जिम्मेमदार 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील की और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा।

18 Mar 2025, 09:28:09 AM IST

Nagpur Violence: घरों में घुसकर तोड़फोड़

Nagpur Violence हंसपुरी इलाके के एक निवासी ने बताया कि भीड़ ने रात करीब साढ़े 10 बजे उनके घर पर हमला बोल दिया और घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ियों को जला दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दमकल के आने से पहले अपने घर की पहली मंजिल से पानी डालकर आग बुझाई।’’ वहीं, एक अन्य निवासी वंश कवले ने बताया कि भीड़ ने अपने चेहरे ढके हुए थे और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। उन्होंने उनके घरों में घुसने की भी कोशिश की।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।