मणिपुर में गिरफ्तार हुआ म्यांमार का नागरिक, CM बोले- हिंसा का कारण विदेशी ताकतें
- मैं यह बात शुरू से कहता रहा हूं कि इस हिंसा में विदेशी तत्वों का हाथ था, राज्य का वर्तमान संकट विदेशी तत्वों द्वारा भड़काया गया है। शुरुआती दौर में लोगों को मेरी बात पर भरोसा नहीं किया। सच सबके सामने लाने के लिए मैं असम राइफल्स का धन्यवाद करता हूं।
मणिपुर में असल राइफल्स द्वारा म्यांमार की नागरिकता वाले कुकी आतंकवादी संगठन के सदस्य की गिरफ्तारी की गई है। इस पर सीएम एन. बीरेन सिंह ने कहा है कि मणिपुर में विदेशी नागरिकों की ऐसी भागीदारी यह दिखाती है कि राज्य में हिंसा को जो दौर चला था उसमें विदेशी ताकतों का हाथ था। उन्होंने कहा कि मैं यह बात शुरू से कहता रहा हूं कि इस हिंसा में विदेशी तत्वों का हाथ था, राज्य का वर्तमान संकट विदेशी तत्वों द्वारा भड़काया गया है। शुरुआती दौर में लोगों को मेरी बात पर भरोसा नहीं किया। सच सबके सामने लाने के लिए मैं असम राइफल्स का धन्यवाद करता हूं।
असम राइफल्स द्वारा गिरफ्तार किए गए कुकी आतंकवादी संगठन के सदस्य की पहचान म्यांमार निवासी थांगलिंकप पुत्र नमगपाओ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, इसका संबंध म्यांमार के खमपत के कोलांग से है। असम राइफ्स ने इसे हाल ही में मणिपुर के चंदेल जिले से गिरफ्तार किया था।थांगलिंकप के ऊपर आरोप है कि उसने हथियारों की आपूर्ति के लिए भारत-म्यांमार के सीमावर्ती शहर मोरेह से कुकी प्रभुत्व वाले चुराचांदपुर जिले तक जंगल के रास्तों पर मिशन चलाया था, जिससे हथियारों की आपूर्ति में वृद्धि हुई थी।
मणिपुर सरकार ने कई जिलों से हटाया अस्थाई इंटरनेट बैन
इस घटना के बीच मणिपुर सरकार ने पश्चिम इंफाल, इंफाल पूर्व, थौबल, विष्णुपर और काकचिंग जिलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में लीज लाइन्स, वीएसएटी,ब्रॉडबैंड और तमाम इंटरनेट सेवाओं पर से अस्थाई बैन हटा दिया है। एक सरकारी आदेश में सोमवार को कहा गया कि राज्य सरकार ने मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और इंटरनेट निलंबन को हटाने का फैसला किया, जिसे जनहित में एहतियात के तौर पर सद्भावनापूर्वक लगाया गया था।
इसके साथ ही सरकार की तरफ से युवाओं से अपील की गई कि इंटरनेट शुरू कर दिया गया है लेकिन आपको ऐसी किसी भी गतिविधी में शामिल होने से परहेज करना चाहिए, जिससे इंटरनेट को दोबारा बंद करने की नौबत आ जाए। सरकार की तरफ से घोषणा की गई कि निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों के साथ-साथ केंद्रीय संस्थानों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।