Hindi NewsIndia NewsMy mother cried when her husband was killed Priyanka Gandhi bits back at Amit Shah in Lok Sabha
मेरी मां के आंसू तब गिरे, जब…अमित शाह के आरोपों पर बरसीं प्रियंका गांधी, पूछा- इस्तीफा क्यों नहीं दिए?

मेरी मां के आंसू तब गिरे, जब…अमित शाह के आरोपों पर बरसीं प्रियंका गांधी, पूछा- इस्तीफा क्यों नहीं दिए?

संक्षेप: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या सेना प्रमुख ने या इंटेलीजेंस प्रमुख ने इस्तीफा दिया? क्या गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया? इस्तीफा तो छोड़िए, इस हमले की जिम्मेदारी तक नहीं ली।

Tue, 29 July 2025 03:39 PMPramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया और उनसे पूछा कि पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने शाह के उस आरोप पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के लिए सोनिया गांधी रोई थीं। प्रियंका ने लोकसभा में अपनी माँ का बचाव करते हुए कहा, "मेरी माँ के आँसू तब गिरे, जब उनके पति को आतंकवादियों ने शहीद किया था और तब वह मात्र 46 साल की थीं।"

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस दौरान अपने परिवार की व्यक्तिगत क्षति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आज मैं 26 परिवारों के दर्द की बात इस सदन में कर पा रही हूं तो उसके पीछे वही दर्द है जो मैंने सहा है।” चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या सेना प्रमुख ने या इंटेलीजेंस प्रमुख ने इस्तीफा दिया? क्या गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया? इस्तीफा तो छोड़िए, इस हमले की जिम्मेदारी तक नहीं ली।

मुंबई हमलों के बाद हुए थे इस्तीफे, अब क्यों नहीं?

वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि जब गौरव गोगोई ने कल इसी सदन में जिम्मेदारी की बात कही तो राजनाथ सिंह सिर हिला रहे थे, लेकिन गृह मंत्री हंस रहे थे और उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद मनमोहन सरकार ने कुछ नहीं किया। जब घटना चल रही थी, तभी तीन आतंकियों को मार दिया गया था और एक बचा था जिसे पकड़ा गया और बाद में फांसी दी गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री ने तब इस्तीफा दे दिया था। प्रियंका ने कहा कि राजनाथ जी उरी-पुलवामा के समय गृह मंत्री थे, आज वह रक्षा मंत्री हैं। अमित शाह के समय मणिपुर जल रहा है, दिल्ली दंगे हुए, पहलगाम हुआ और आज भी वह गृह मंत्री हैं। क्यों? इस्तीफे क्यों नहीं दिए, देश जानना चाहता है।

ये भी पढ़ें:मेरी मां के आंसू तक चले गए, पर ये नहीं बताया कि... अमित शाह पर भड़कीं प्रियंका
ये भी पढ़ें:पहलगाम में 26 निर्दोषों को भगवान भरोसे छोड़ा, प्रियंका का सरकार पर तीखा हमला
ये भी पढ़ें:बाटला हाउस पर सोनिया के आंसू के जिक्र से हंगामा; शाह बोले- शहीद के लिए रोना था
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर में US की भूमिका पर चुप क्यों? जयशंकर के बयान पर प्रियंका के सवाल

आप कितने भी ऑपरेशन कर लें…

प्रियंका ने कहा कि जब पहलगाम हमला हुआ, तो सभी एकजुट होकर खड़े हो गए। दोबारा होगा तो दोबारा भी खड़े हो जाएंगे। देश पर हमला होगा तो हम सब सरकार के साथ खड़े हो जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम के बैसरन वैली में जो 26 लोग मारे गए, उनमें से 25 भारतीय थे। आप कितने भी ऑपरेशन कर लें, इस सच के पीछे छिप नहीं सकते कि उनको आपने उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी। वे भगवान भरोसे थे।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।