मेरे बाल वैसे ही झड़ गए हैं, बुरी नजर लगाना सही नहीं, TMC नेता का चुटीला जवाब
- कोलकाता डॉक्टर केस में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही तीखी नोक-झोंक में हल्का मजाकिया अंदाज भा आ गया। TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि उनके बाल वैसे ही झड़ गए हैं, जो कुछ भी बचे हुए हैं उनको नजर लगाना अच्छी बात नहीं है।
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की तीखी नोक-झोंक के बीच टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। दरअसल, भाजपा की तरफ से एक नेता ने बयान देते हुए कहा था उनके बाल खींचने चाहिए। इस प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कुणाल घोष ने कहा कि उनके बाल पहले से ही झड़ गए हैं और जो कुछ भी बचे हुए हैं उनको नजर लगाना ठीक बात नहीं है। घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि एक भाजपा नेता ने मुझे सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने और मेरे बाल खींचने की धमकी दी है। मेरे बाल वैसे भी झड़ गए हैं ऐसे में उन पर बुरी नजर डालना ठीक बात नहीं है। इसकी बजाय यह अच्छा होता की अगर उनको कुछ दवाई पता होती जो बालों को वापस ला सकती है तो वह बता देते तो इसमें मेरा भी भला हो जाता।
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर भाजपा लगातार ममता सरकार पर हमलावर हो रही है। टीएमसी की तरफ से कुणाल घोष ही इन सबका जवाब दे रहे हैं ऐसे में वही सभी नेताओं के निशाने पर भी रहते हैं। कोलकाता रेप केस मामले के इतर लोग उनके खिलाफ निजी तौर पर हमला करते हुए शारदा घोटाले में उनका नाम उछलने को लेकर भी प्रतिक्रिय देते हैं। शारदा घोटाले के मामले में हो रही ट्रोलिंग का जवाब देते हुए घोष ने कहा कि वह जेल जरूर गए थे लेकिन वह दोषी नहीं है। इस समय वह कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक इस पर कोई फैसला नहीं आ जाता मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।
कोलकाता रेप केस में ममता सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में पार्टी के सांसद के इस्तीफे और एक खुले खत में ममता के ऊपर इस केस में सही से इस मामले को नहीं देखने के आरोपों ने विपक्षी दलों को हमले का एक और मौका दे दिया। केंद्र में विपक्ष की मुखरतम आवाजों में से एक ममता बनर्जी इस मामले को लेकर लगातार बैकफुट पर हैं। उनके बंगाल जला तो वाले बयान के कारण पूरे देश में उनकी आलोचना हुई थी और इसको लेकर बीजेपी ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या ममता पूरे देश को जलाना चाहती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।