Hindi Newsदेश न्यूज़MP Channis big statement on Operation Blue Star, targets BJP

'ऑपरेशन ब्लू स्टार' गलत था, भाजपा ने इसके लिए दबाव बनाया था: चन्नी

  • चन्नी ने कहा कि मैं कांग्रेस मुख्यालय में बैठकर कह रहा हूं कि 1984 में जो हरमंदिर साहब पर ‘अटैक’ हुआ वो गलत था। भाजपा क्यों नहीं मानती कि इस ‘अटैक’ को कराने के पीछे उसका एक बहुत बड़ा आंदोलन था।

Upendra Thapak भाषाFri, 13 Sep 2024 04:06 PM
share Share

कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 1984 में स्वर्ण मंदिर में की गई सैन्य कार्रवाई ‘गलत’ थी और इसके लिए उनकी पार्टी माफी भी मांग चुकी है। उन्होंने यह दावा भी किया कि उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरमिंदर साहब पर ‘अटैक (हमले)’ के लिए फौज भेजने की खातिर दबाव बनाया था जिसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए।

दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या तथा अन्य अपराधों में आरोप तय किए। इसको लेकर मीडियाकर्मियों ने जब चन्नी से कहा कि अभी तक कांग्रेस ने टाइटलर को पार्टी से बाहर क्यों नहीं किया है तो चन्नी ने कहा कि जो दंगे हुए और जो हरमिंदर साहब पर ‘अटैक’ हुआ, उसके लिए एक बार नहीं, कांग्रेस बहुत बार माफी मांग चुकी है। वो गलत था, ये कांग्रेस मान चुकी है और माफी भी मांग चुकी है। भाजपा पर सवाल उठाते हुए चन्नी ने कहा कि भाजपा पिछले 10 साल से केंद्र की सत्ता पर है आखिर वो अभी तक जिम्मेदार लोगों को सजा क्यों नहीं दिलवा सकी?

भाजपा ने यह ऑपरेशन कराने के लिए बड़ा आंदोलन किया था, माफी मांगे

चन्नी ने कहा कि मैं कांग्रेस मुख्यालय में बैठकर कह रहा हूं कि 1984 में जो हरमंदिर साहब पर ‘अटैक’ हुआ वो गलत था। भाजपा क्यों नहीं मानती कि इस ‘अटैक’ को कराने के पीछे उसका एक बहुत बड़ा आंदोलन था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने उस समय सरकार पर दबाव बनाया था कि कि हरमंदिर साहब में फौज भेजी जाए तथा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी पुस्तक ‘माई कंट्री, माई लाईफ’ में यह कहा है कि उन्होंने सैन्य कार्रवाई के लिए आंदोलन चलाया था।

चन्नी के अनुसार, ‘भारत रत्न’ से सम्मानित ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक नेता’ ने 1984 में कहा था कि सिख विरोधी दंगे आक्रोश का परिणाम थे और उन्होंने इसे जायज ठहराया था। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस ने माफी मांग ली है, लेकिन भाजपा इन दंगों और हरमिंदर साहब पर ‘अटैक’ कराने में अपनी भूमिका के लिए कब माफी मांगेगी?

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस को सिखों से और हरमंदि‍र साहब पर जाकर माफी मांगनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें