Hindi NewsIndia NewsMoroccan woman was admitted in ICU in Goa Maharashtra doctor raped her
गाउन उठाया और... ICU में भर्ती मोरक्को की महिला से गोवा में रेप; महाराष्ट्र का डॉक्टर अरेस्ट

गाउन उठाया और... ICU में भर्ती मोरक्को की महिला से गोवा में रेप; महाराष्ट्र का डॉक्टर अरेस्ट

संक्षेप: पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर दोशी इलाज के दौरान एक नर्स के साथ उसके पास आया था। लेकिन जांच के समय आरोपी ने नर्स को कमरे से बाहर भेज दिया और फिर उसका रेप किया।

Sat, 13 Sep 2025 06:32 AMAmit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पणजी
share Share
Follow Us on

गोवा पुलिस ने 28 वर्षीय डॉक्टर वृषभ दोशी को एक 24 वर्षीय मोरक्कन नागरिका से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना ओल्ड गोवा स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में सामने आई, जहां पीड़िता इलाज के लिए भर्ती थी। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर से पकड़ा, जहां वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपा हुआ था। अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उत्तर गोवा एसपी राहुल गुप्ता ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद गोवा छोड़कर भाग गया था। उन्होंने कहा, “पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपी को सोलापुर से ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं, जिनमें दुष्कर्म भी शामिल है, के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।”

शिकायत में क्या कहा गया?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर दोशी इलाज के दौरान एक नर्स के साथ उसके पास आया था। लेकिन जांच के समय आरोपी ने नर्स को कमरे से बाहर भेज दिया और फिर उसका रेप किया। मोरक्कन नागरिका बिजनेस वीजा पर भारत आई थी और दिवर द्वीप पर गरीबी उन्मूलन पर काम करने वाले एक एनजीओ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थी। वह दिवर स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरी हुई थी, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे ओल्ड गोवा के हेल्थवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की बहन स्पेन की नागरिक हैं। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि 31 अगस्त की रात करीब 10 बजे, जब पीड़िता आईसीयू में भर्ती थी, तभी डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

शिकायत के अनुसार ICU में इलाज के दौरान आरोपी ने उसकी अस्पताल की गाउन उठाई और उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ। शिकायत में कहा गया है कि डॉक्टर ने “न्यूरोलॉजिकल सेंसिटिविटी टेस्ट” के बहाने उसकी प्राइवेट पार्ट को छुआ, जबकि वह बीमार और असहाय हालत में थी।

अस्पताल का बयान

हेल्थवे हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा, “हमारी महिला मरीज ने डॉक्टर वृषभ दोशी पर इलाज के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर को तुरंत निलंबित कर दिया गया है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है।” अस्पताल ने आगे कहा कि पीड़िता को हर तरह का नैतिक और कानूनी सहयोग दिया जा रहा है। वह अभी भी अस्पताल में इलाजरत है और प्रबंधन उसकी हर संभव मदद करेगा।

Amit Kumar

लेखक के बारे में

Amit Kumar
अमित कुमार एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में नौ वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वह लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिन्दुस्तान डिजिटल के साथ जुड़ने से पहले अमित ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम किया है। अमित ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला (डिजिटल) से की। इसके अलावा उन्होंने वन इंडिया, इंडिया टीवी और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में काम किया है, जहां उन्होंने न्यूज रिपोर्टिंग व कंटेंट क्रिएशन में अपनी स्किल्स को निखारा। अमित ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार से मास कम्युनिकेशन में मास्टर (MA) किया है। अपने पूरे करियर के दौरान, अमित ने डिजिटल मीडिया में विभिन्न बीट्स पर काम किया है। अमित की एक्सपर्टीज पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, इंटरनेट रिपोर्टिंग और मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है। अमित नई मीडिया तकनीकों और पत्रकारिता पर उनके प्रभाव को लेकर काफी जुनूनी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।