Hindi NewsIndia NewsModi rice is a sure thing BJP taunts Karnataka Siddaramaiah government Indira kit decision

मोदी के चावल ही पक्की बात; कर्नाटक सरकार के इंदिरा किट वाले फैसले पर BJP का तंज

संक्षेप: Karnataka: कर्नाटक सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 5 किलो चावल की जगह पर इंदिरा किट देने का फैसला किया है। इस किट में मोटे अनाज, नमक और खाद्य तेल शामिल होगा। 

Fri, 10 Oct 2025 07:58 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
मोदी के चावल ही पक्की बात; कर्नाटक सरकार के इंदिरा किट वाले फैसले पर BJP का तंज

कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार के एक फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसना शुरू कर दिया है। दरअसल, सरकार ने राज्य में लाभार्थियों को मिलने वाले 5 किलो चावल की जगह पर इंदिरा किट देना शुरू कर दिया है। इस किट में अनाज, नमक और खाद्य तेल शामिल होगा। सरकार के इस फैसले का मजाक उड़ाते हुए भाजपा ने कहा कि यह सिद्ध हुआ कि केवल पीएम मोदी के चावल ही ऐसे हैं, जिसकी लोगों को गारंटी है।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक यह फैसला लिया गया है। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कार्डधारकों को अब से चावल के बदले में हरा चना, तूअर दाल, चीनी, नमक और खाद्य तेल वाला एक किट मिलेगा। राज्य सरकार की तरफ से इस बदलाव के लिए पीडीएस चावल के दुरुपयोग को वजह बताया। इसके अलावा, सरकार ने कहा कि एक सर्वेक्षण से पता चला है कि लाभार्थी चावल के बजाय दाल, चीनी और खाद्य तेल आदि को प्राथमिकता दे रहे हैं।

आपको बता दें कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पांच चुनावी वादों के दम पर भारी जीत हासिल की थी। इसमें सबसे बड़ा वादा कम आय वाले परिवारों को 10 किलो चावल मुफ्त देना शामिल है। कर्नाटक में ऐसे करीब 4.5 करोड़ परिवार हैं।

कर्नाटक सरकार के इस फैसले को भाजपा ने अन्न भाग्य योजना की विफलता करार दिया है। सोशल मीडिया साइट पर पार्टी की तरफ से लिए गए एक पोस्ट में कहा गया, “5 किलो चावल का वादा कांग्रेस पार्टी का एक दिखावा मात्र है। पीएम मोदी द्वारा दिया जा रहा है 5 किलो चावल ही कन्नड़ लोगों के लिए एक निश्चित चीज है, जबकि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार द्वारा दिया गया 10 किलो चावल का वादा अब बेकार हो गया है!”

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।