Hindi NewsIndia NewsModi cabinet takes Big decisions gifts to rail passengers on Diwali-Chhath
दिवाली और छठ पर रेल यात्रियों को स्पेशल गिफ्ट, मोदी सरकार ने लिए बड़े फैसले

दिवाली और छठ पर रेल यात्रियों को स्पेशल गिफ्ट, मोदी सरकार ने लिए बड़े फैसले

संक्षेप: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस साल दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर कुल 12000 विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

Tue, 7 Oct 2025 03:39 PMDevendra Kasyap लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस साल दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर कुल 12000 विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। साथ ही चार नई रेल लाइनों की भी घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट ने रेलवे के चार परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। भुसावल से वर्धा तक तीसरी और चौथी लेन का निर्माण स्वीकृत हो गया है। इसके अलावा, गोंदिया-डोंगरगढ़ खंड पर चौथी लाइन को भी हरी झंडी मिली है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज रेलवे की चार प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सात महत्वपूर्ण कॉरिडोर हैं, जो कुल 41 प्रतिशत रेल यातायात को संभालते हैं। ये कॉरिडोर 41 प्रतिशत माल ढुलाई और 41 प्रतिशत यात्रियों का परिवहन करते हैं। कई आगामी योजनाएं इन कॉरिडोरों को और मजबूत बनाने पर केंद्रित हैं।

वर्धा-भुसावल खंड वर्तमान में दोहरी लाइन वाला है, और आज इस पर तीसरी व चौथी लाइनें चालू कर दी गई हैं। यह कॉरिडोर देश के छह राज्यों को जोड़ता है। यह 314 किलोमीटर लंबी परियोजना है, जिसमें लगभग 9,197 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस विकास में चार प्रमुख पुल, 72 बड़े पुल तथा 537 छोटे पुलों का निर्माण शामिल है।

मंत्री ने आगे बताया कि दूसरी परियोजना गोंदिया-डोंगरगढ़ से संबंधित है, जहां पहले से तीन लाइनें मौजूद हैं और आज चौथी लाइन को स्वीकृति मिल गई है। यह परियोजना छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को जोड़ेगी। यह 84 किलोमीटर लंबी योजना है, जिसके लिए अनुमानित खर्च 2,223 करोड़ रुपये है।

Devendra Kasyap

लेखक के बारे में

Devendra Kasyap
देवेन्द्र कश्यप, लाइव हिंदुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर। पटना से पत्रकारिता की शुरुआत। महुआ न्यूज, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत और नवभारत टाइम्स ऑनलाइन जैसे बड़े संस्थानों में काम किया। करीब 11 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत। MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई। पटना व‍िश्‍वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर सेवा दे रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।