Mock drills were conducted in many districts across the country amid rising tensions common people prepared themselves देशभर के कई जिलों में मॉक ड्रिल, बढ़ते तनाव के बीच आम लोगों ने खुद को किया खतरे के लिए तैयार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsMock drills were conducted in many districts across the country amid rising tensions common people prepared themselves

देशभर के कई जिलों में मॉक ड्रिल, बढ़ते तनाव के बीच आम लोगों ने खुद को किया खतरे के लिए तैयार

इस पहल के तहत आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए देशभर में एकसाथ अभ्यास किया जा रहा है। यह ऑपरेशन गृह मंत्रालय की निगरानी में चल रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
देशभर के कई जिलों में मॉक ड्रिल, बढ़ते तनाव के बीच आम लोगों ने खुद को किया खतरे के लिए तैयार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज बुधवार 7 मई को देशभर के 244 जिलों में 'ऑपरेशन अभ्यास' नाम से मॉक ड्रिल आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी कवायद नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के मकसद से की जा रही है। यह मॉक ड्रिल ऐसे समय पर हो रहा जब भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइट की।

दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ (सुरक्षा अभ्यास) किए जाएंगे। यह अभ्यास मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद किया जा रहा है।

दिल्ली में लोगों ने ली खुद को महफूज करने की ट्रेनिंग

अधिकारियों ने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह अभ्यास शाम चार बजे 55 स्थानों पर किए जाएंगे। हमने इन अभ्यासों को लेकर संबंधित पक्षों के साथ बैठकें भी की हैं।’’ उन्होंने बताया कि ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज व बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दर्शाया जाएगा। राजधानी के 15 जिलों में पुलिस की कई टीम द्वारा सायरन बजाए जाएंगे।

यूपी के हाथरस में भी मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया। हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की देखरेख में यहां एक व्यापक नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया। नागरिकों को आपात स्थितियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किए गए इस अभ्यास में सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए सायरन बजाए गए। अग्निशमन और पुलिसकर्मियों ने त्वरित प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहायता प्रक्रियाओं का भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया।

पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा ऐक्शन

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित अड्डा भी शामिल था। पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के दो सप्ताह बाद यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई।