Hindi Newsदेश न्यूज़medical seats in India pm modi independence day speech 2024 mbbs Education News

मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी: देश में बढ़ेंगी 75000 सीटें, PM मोदी का ऐलान

  • पीएम मोदी ने कहा, 'आज करीब करीब 25 हजार युवा हर साल विदेश में मेडिकल एजुकेशन के लिए जाते हैं। ऐसे-ऐसे देशों में जाना पड़ रहा है, जब कभी सोचता हूं तो मैं हैरान हो जाता हूं। इसलिए हमने तय किया है कि अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी।'

मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी: देश में बढ़ेंगी 75000 सीटें, PM मोदी का ऐलान
Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 03:25 AM
share Share

मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने में जुटे छात्रों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी। खास बात है कि यह ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में NEET परीक्षा विवाद पर अपना फैसला सुनाया है। पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्रचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने विदेश में शिक्षा हासिल करने जा रहे छात्रों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'आज भी हमारे देश में मेडिकल एजुकेशन के लिए हमारे बच्चे बाहर जा रहे हैं। ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवार के हैं, उनके लाखों करोड़ों खर्च हो जाते हैं। हमने पिछले 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब-करीब 1 लाख कर दिया।' रूस-यूक्रेन युद्ध के समय बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र भारत लौटे थे।

उन्होंने कहा, 'आज करीब करीब 25 हजार युवा हर साल विदेश में मेडिकल एजुकेशन के लिए जाते हैं। ऐसे-ऐसे देशों में जाना पड़ रहा है, जब कभी सोचता हूं तो मैं हैरान हो जाता हूं। इसलिए हमने तय किया है कि अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी।'

अंतरिक्ष में भी बड़ी तैयारी में भारत

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का 'जीवंत' अंतरिक्ष क्षेत्र भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, 'यह जीवंत होता जा रहा है। भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में कई सुधार किए हैं। हमने इसे अतीत की बंदिशों से मुक्त कराया है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें