Hindi NewsIndia NewsMamata likely to skip inauguration of Kolkata metro projects by PM narendra modi
कोलकाता में पीएम मोदी के कार्यक्रम से दूरी बनाएंगी ममता बनर्जी? जानें क्या है वजह

कोलकाता में पीएम मोदी के कार्यक्रम से दूरी बनाएंगी ममता बनर्जी? जानें क्या है वजह

संक्षेप: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। ममता बनर्जी इस कार्यक्रम से दूरी बना सकती हैं। एक अधिकारी ने इस बात की संभावना जताई है।

Mon, 18 Aug 2025 02:01 PMAnkit Ojha पीटीआई
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। राज्य के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए ममता बनर्जी ने ही इन परियोजनाओ कीं की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली लोगों के साथ हो रहे कथित अन्याय की वजह से ममता बनर्जी ने कार्यक्रम से दूरी बनाने का फैसला किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, कई राज्यों में बंगालियों के साथ भाषा के आधार पर भेदभाव की खबरें आ रही हैं। बीजेपी और केंद्र की सरकार का भी ऐसी घटनाओं को समर्थन मिला हुआ है। ऐसी स्थिति में ममता बनर्जी केंद्र सरकार के किसी व्यक्ति के साथ मंच साझा नहीं करना चाहती हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 14 अगस्त को ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने का न्योता भेजा था।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उद्घाटन समारोह के समय पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि लंबे समय से लंबित परियोजनाओं का अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उद्घाटन किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘पूर्व-पश्चिम मेट्रो (ग्रीन लाइन) सहित बंगाल में रेलवे की 43परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की समस्याओं और राज्य सरकार से असहयोग के कारण देरी हुई है।’

उन्होंने कहा, ‘चिंगरीघाटा में ऑरेंज लाइन का निर्माण इसी वजह से लंबे समय से रुका हुआ है। अन्यथा, इसे साल्ट लेक सेक्टर 5 से जोड़ा जा सकता था।’ प्रधानमंत्री द्वारा 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो के तीन खंडों के उद्घाटन के साथ भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो कही जाने वाली ग्रीन लाइन पूरी तरह से चालू हो जाएगी, जो हावड़ा मैदान को साल्ट लेक सेक्टर 5 से जोड़ेगी, और कोलकाता हवाई अड्डे को मेट्रो लिंक मिलेगा।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।