
दिल में काबा, नजर में मदीना; दुर्गा पंडाल में इस गाने पर ताली बजाती दिखीं ममता, भड़की BJP
संक्षेप: Mamata Banerjee viral video: एक वायरल वीडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गा पंडाल में दिल में काबा, नजर में मदीना गाने पर ताली बजाती नजर आ रही हैं। वीडियो पर भड़कते हुए बीजेपी ने इसे हिंदू परंपराओं के खिलाफ साजिश बताया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दुर्गा पंडाल में काबा वाले गीत पर ताली बजाती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस वायरल वीडियो पर अब भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है। भाजपा की तरफ से इस वीडियो के समय और गाने की जगह पर सवाल उठाते हुए इसे हिंदू परंपराओं को कमजोर करने की एक साजिश का हिस्सा बताया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ममता बनर्जी एक दुर्गा पंडाल में दिखाई दे रही हैं, जहां पर टीएमसी के एक विधायक बंगाली में 'काबा मेरे दिल में, नजर में मदीना" गीत गाता हुआ नजर आ रहे है। इस पर सीएम ममता बड़ी ही खुशी के साथ ताली बजाती नजर आ रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी के सहारे इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर निशाना साधते हुए नवरात्रि समारोह में दुर्भावनापूर्ण विचारों और संदिग्ध भावनाओं को फैलाने का आरोप लगाया। त्रिवेदी ने कहा, "जब पूरा देश नवरात्रि मना रहा है, तब इंडि गठबंधन के नेताओं के दुर्भावनापूर्ण विचार और संदिग्ध भावनाएं सामने नजर आ रही हैं।"
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी को लपेटे में लेते हुए कहा, "मार्च में, राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें हिंदू धर्म की 'शक्ति' से लड़ना होगा। ऐसा लगता है कि इस नवरात्रि में उस 'शक्ति' पर हमला शुरू हो गया है। हाल ही में, कर्नाटक कांग्रेस सरकार ने बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक (एक मुस्लिम) से एक देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई। आज, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक दुर्गा पंडाल में ताली बजाकर दिल में काबा, नजर में मदीना' गीत का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन नवरात्रि के दौरान, सीएम की मौजूदगी में, एक दुर्गा पंडाल में इसे क्यों गाया जा रहा है? जब किसी सीएम की मौजदूगी में ऐसा होता है तो संदेह बढ़ता है।"
त्रिवेदी ने कहा कि देश को यहां गहरी चल रही साजिशों के बारे में जागरुक होने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन साजिशों का उद्देश्य चरमपंथी वोटों को खुश करना है। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी सरकार द्वारा जब वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में गैर-मुस्लिमों की उपस्थिति का प्रवाधान लाया गया था, तो इन्हीं लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। तो फिर यही लोग अब किसी और धर्म का महिमामंडन करने वाले गाने को दुर्गा पंडाल में क्यों प्रचारित कर रहे हैं।





