Hindi NewsIndia Newsmallikarjun kharge admitted in hospital due to fever and leg pain

मल्लिकार्जुन खरगे अस्पताल में एडमिट, तेज बुखार और पैर में दर्द से पीड़ित

संक्षेप: 83 वर्षीय मल्लिकार्जुन खरगे को मंगलवार रात को अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल वह भर्ती ही हैं और उनका इलाज चल रहा है। एक कांग्रेस नेता ने बताया कि वह सही हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं और चिंता की जा रही है। उन्हें तेज बुखार की शिकायत थी और इसके बाद ही एडमिट कराया गया।

Wed, 1 Oct 2025 09:21 AMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
मल्लिकार्जुन खरगे अस्पताल में एडमिट, तेज बुखार और पैर में दर्द से पीड़ित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें बुखार हुआ था और पैर में दर्द की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु के एम.एस रमैया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 83 वर्षीय मल्लिकार्जुन खरगे को मंगलवार रात को अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल वह भर्ती ही हैं और उनका इलाज चल रहा है। एक कांग्रेस नेता ने बताया कि वह सही हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें तेज बुखार की शिकायत थी और इसके बाद ही एडमिट कराया गया।

खरगे को 7 अक्तूबर को नागालैंड के कोहिमा जाना है और वहां वह एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं। लोकसभा सांसद और नागालैंड कांग्रेस के अध्यक्ष सुपोंगमेरेन जमीर ने बताया कि इस रैली में कम से कम 10 हजार लोग जुटने वाले हैं। इस रैली को सेफ डेमोक्रेसी का नाम दिया गया है। इस रैली में बेरोजगारी, रोड कनेक्टिविटी और गुड गवर्नेंस के मुद्दों को उठाया जाएगा। इस रैली के बाद मल्लिकार्जुन खरगे की जिला स्तरीय नेताओं से भी बैठकें होंगी। इस मीटिंग्स में तय किया जाएगा कि कैसे कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया जाए।

मल्लिकार्जुन खरगे के साथ केसी वेणुगोपाल समेत कई और सीनियर नेता भी नागालैंड जाएंगे।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।