मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का खुला काला चिट्ठा, मीनू मुनीर ने 4 एक्टर्स पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
- अभिनेता मणियांपिल्ला राजू ने मलयालम फिल्म उद्योग में सामने आ रहे आरोपों की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कई और खुलासे होंगे और उनके पीछे कई हित शामिल होंगे।
मलयालम सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने सोमवार को एम. मुकेश समेत 4 एक्टर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। हेमा समिति की रिपोर्ट में महिलाओं के उत्पीड़न के चौंकाने वाले खुलासों का सामना कर रहे फिल्म उद्योग में इससे और खलबली मच गई है। अभिनेत्री की ओर से समाचार चैनलों को दिए इंटरव्यू में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक मुकेश के खिलाफ भी आरोप लगाए गए। इसके कुछ घंटों बाद युवा मोर्चा और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोल्लम में अभिनेता के आवास की ओर अलग-अलग मार्च निकाले। साथ ही, उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और उनसे इस्तीफा देने की मांग की। बहरहाल, कोल्लम के विधायक ने अभी इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
महिला कलाकार मीनू मुनीर ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में 3 अन्य फेमस एक्टर्स के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस बीच, अभिनेता मणियांपिल्ला राजू ने मलयालम फिल्म उद्योग में सामने आ रहे आरोपों की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कई और खुलासे होंगे और उनके पीछे कई हित शामिल होंगे। राजू ने कहा, ‘कुछ लोग स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। आरोपियों में निर्दोष और दोषी दोनों होंगे। इसलिए एक विस्तृत जांच जरूरी है।’
2 फिल्मी सितारों को देना पड़ा इस्ताफा
इससे एक दिन पहले, यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद फिल्म निर्माता रंजीत ने केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अभिनेता सिद्दीक ने ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (AMMA) के महासचिव पद से रिजाइन कर दिया। फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की और महिला कलाकारों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय विशेष बल गठित करने की घोषणा की।
मामले को लेकर गरमा गई राजनीति
साल 2017 में एक अभिनेत्री पर हमले के बाद केरल सरकार की ओर से जस्टिस हेमा समिति गठित की गई। इसकी रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न व शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने मलायलम फिल्म निर्माता रंजीत और अभिनेता सिद्दीक इस्तीफे का स्वागत किया है। 2 एक्ट्रेस की ओर से इनके खिलाफ अलग-अलग यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों को इस्तीफा देना पड़ा। विपक्षी पार्टी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि दोनों के इस्तीफा दिए जाने से जारी विवाद और संबंधित घटनाक्रम समाप्त नहीं होगा। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने इस संबंध में कड़ा बयान देकर सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने हेमा समिति की रिपोर्ट पर पर्दा डालने और पीड़ितों के बयानों को खारिज करके आरोपी व्यक्तियों को बचाने का आरोप लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।